वनप्लस इस साल दिसंबर में
वनप्लस 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट
लॉन्च कर सकती है। इस अपग्रेडेड वेरिएंट में एक नया प्रोसेसर होगा और यह लेटेस्ट एंड्रॉयड वर्ज़न पर चलेगा। अब, एक नए लीक में इस स्मार्टफोन की कीमत का खुलासा हुआ है।
जाने माने
टिप्सटर इवान ब्लास के मुताबिक, वनप्लस 3टी की कीमत मौज़ूदा वनप्लस 3 से 80 डॉलर (करीब 5,400 रुपये) ज्यादा होगी। टिप्सटर का दावा है कि अपग्रेडड स्मार्टफोन को 479 डॉलर (करीब 32,100 रुपये) में बेचा जाएगा। कीमत बढ़ने के बावज़ूद यह फोन बाजार में उपलब्ध दूसरे फ्लैगशिप स्मार्टफोन से ज्यादा किफ़ायती है। ऐप्पल और गूगल दोनों के फ्लैगशिप हैंडसेट की कीमत वनप्लस 3 और कथित वनप्लस 3टी स्मार्टफोन से कहीं ज्यादा है।
वनप्लस 3टी में
स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर दिया जा सकता है जबकि वनप्लस3 में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। नए वेरिएंट के एंड्रॉयड 7.0 नूगा आधारित ऑक्सीजनओएस पर चलेगा। उम्मीद है कि वनप्लस 3टी का डिज़ाइन कंपनी के मौज़ूदा फ्लैगशिप स्मार्टफोन जैसा ही होगा और यह डैश चार्ज फंक्शनालिटी भी सपोर्ट करेगा।
इसके अलावा खबर है कि कंपनी वनप्लस 3 में दिए गए ऑप्टिक ओलेड डिस्प्ले की जगह वनप्लस 3टी में एलसीडी डिस्प्ले देगी। हालांकि, कंपनी के सीईओ कार्ल पेई ने हाल ही में कहा था कि कंपनी आने वाले समय में ऑप्टिक ओलेड डिस्प्ले देगी।
ये सभी खबरें अभी अनुमान और लीक पर आधारित हैं। वनप्लस ने अभी तक वनप्लस 3टी के बारे में जानकारी नहीं दी है। इसलिए हम आपको सलाह देंगे कि इन खबरों पर पूरी तरह भरोसा ना करें।