माइक्रोसॉफ्ट का सर्फेस फोन पिछले कई महीनों से सुर्खियों में रहा है और इसके '2017 की शुरुआत' में
लॉन्च होने की संभावना है। अब एक नई लीक में इस हैंडसेट के प्रोससर और मेमोरी को लेकर खुलासा हुआ है।
कंपनी ने हाल ही में विंडोज 10 मोबाइल के लिए 'मिनीमम हार्डवेयर रिक्वायरमेंट'
पेज को अपडेट किया था। कंपनी ने एमएसएम8998 प्रोसेसर को ओएस सपोर्ट वाला बताया था। ध्यान देने वाली बात है, क्वालकॉम ने अभी तक एमएसएम8998 चिपसेट के साथ शुरुआत नहीं की है। जब क्वालकॉम को माइक्रोसॉफ्ट द्वारा एमएसएम8998 प्रोसेसर सपोर्ट के दावे का पता चला तो कंपनी ने अपने पेज से रेफरेंस हटाना पड़ा।
फोर्ब्स ने
रिपोर्ट दी थी कि एमएसएम8998 अगली जेनरेशन का हाई-एंड स्नैपड्रैगन 830 चिपसेट हो सकता है। स्नैपड्रैगन 830 वर्तमान स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से अगली जेनरेशन का प्रोसेसर होगा। रिपोर्ट में विश्लेषण के हवाले से कहा गया है कि 830 प्रोसेसर 8 जीबी रैम तक सपोर्ट करेगा और इसे सैमसंग की 10एनएम फैब्रिकेशन प्रक्रिया के तहत बनाया जाएगा।
इससे पहले आई एक रिपोर्ट में कहा गया है कि कंपनी इस स्मार्टफोन के तीन मॉडल लॉन्च करेगी। सभी मॉडल अलग-अलग किस्म के ग्राहकों के लिए होंगे। एक रेगुलर यूज़र के लिए, दूसरा बिजनेस केंद्रित और तीसरा प्रशंसकों के लिए। अफसोस की बात यह है कि इन तीनों हैंडसेट में किस तरह के अंतर होंगे, यह नहीं पता चल पाया है। रिपोर्ट में कयास लगाया गया है कि सर्फेस फोन के अलग-अलग वेरिएंट में प्रोसेसर, स्टोरेज और कई अन्य फ़ीचर में अंतर होगा। तीनों सर्फेस फोन की कीमत भी अलग-अलग होगी।
इसके अलावा सर्फेस फोन के लॉन्च में देरी का कारण विंडोज 10 मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम में हो रहे डेवलेपमेंट के कारण भी है। ऐसी भी खबरें आती रही हैं कि 'माइक्रोसॉफ्ट द्वारा कोई सर्फेस फोन' 2017 में लॉन्च किए जाने की संभावना ना के बराबर है। इस रिपोर्ट में कहा गया था कि माइक्रोसॉफ्ट ने लूमिया सीरीज का डेवलेपमेंट रोक दिया और कुछ समय के लिए इन प्रोडक्ट लॉन्च को भी रद्द कर दिया है। पिछले साल, माइक्रोसॉफ्ट सीएमओ से खुलासा हुआ था कि कंपनी एक 'ब्रेकथ्रू' सर्फेस फोन पर काम कर रही है।