वनप्लस 3 फ्लैगशिप स्मार्टफोन के लॉन्च से पहले कंपनी ने अपने
वनप्लस 2,
वनप्लस वन और
वनप्लस एक्स स्मार्टफोन की कीमतों में कटौती कर दी है। वनप्लस 3 को एक बड़े इवेंट में वर्चुअल स्पेस स्टेशन में लॉन्च किया जाएगा। वनप्लस 2 के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत अब 299 डॉलर, वनप्लस वन की 249 डॉलर और वनप्लस एक्स ऑनिक्स वेरिएंट की कीमत सबसे कम 199 डॉलर है।
वनप्लस 2 के 64 जीबी वेरिएंट को 389 डॉलर, वनप्लस वन 64 जीबी वेरिएंट को 349 डॉलर और वनप्लस एक्स को 249 डॉलर की कीमत पर लॉन्च किया किया गया था। दोनों ही हैंडसेट नई कीमत में कंपनी की ग्लोबल वेबसाइट
OnePlus.net पर उपलब्ध हैं। फिलहाल भारतीय यूज़र को इस कटौती का फायदा सीधे तौर पर नहीं मिल पाएगा। उम्मीद है कि हैंडसेट नई कीमत में अमेज़न इंडिया की साइट पर जल्द उपलब्ध होंगे। फिलहाल भारत में वनप्लस 2 का 64 जीबी वेरिएंट 22,999 रुपये और 16जीबी वेरिएंट 18,999 रुपये में मिल रहा है। वनप्लस वन 64 जीबी वेरिएंट 18,999 रुपये में उपलब्ध है जबकि वनप्लस एक्स 16 जीबी की कीमत 14,999 रुपये है।
बता दे, वनप्लस
14 जून को अपना अगला स्मार्टफोन वनप्लस 3 लॉन्च कर सकती है। कंपनी ने ऐलेान किया है कि लॉन्च इवेंट की स्ट्रीमिंग एक वर्चुअल स्पेस स्टेशन के जरिए की जाएगी और इसके लिए 30,000 लूप वीआर हेडसेट मुफ्त दिए जाएंगे। कंपनी का दावा है कि इस इवेंट को बिना हेडसेट के भी देखा जा सकेगा। कंपनी भारत में लूप वीआर हेडसेट की बिक्री 3 जून से 7 जून तक करेगी जिसके लिए अमेज़न इंडिया पर
रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।
इससे पहले आई खबरों में वनप्लस 3 स्मार्टफोन के (1080x1920 पिक्सल) रिजॉल्यूशन वाले 5.5 इंच स्क्रीन और स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर के साथ आने की खबरें हैं। इस फोन में 16 मेगापिक्सल की रियर और 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा हो सकता है। फोन को 4 जीबी रैम/32 जीबी स्टोरेज और 6 जीबी रैम/64 जीबी
स्टोरेज वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। इस फोन में
3000 एमएएच या
3500 एमएएच बैटरी हो सकती है। वनप्लस 3 के पूरी तरह से बदले डिजाइन के साथ मेटल बॉडी से लैस होने की उम्मीद है।