OnePlus 16 सीरीज में Pro मॉडल की होगी वापसी! लॉन्च टाइमलाइन भी लीक
OnePlus 16 कंपनी का कथित नया फ्लैगशिप होगा। लेकिन लॉन्च से पहले एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। OnePlus 16 अकेला फ्लैगशिप नहीं होगा, कंपनी इस बार OnePlus 16 Pro भी इसके साथ पेश करेगी! अगर यह खबर सच साबित होती है तो लम्बे अरसे के बाद कंपनी अपने Pro और Ultra वेरिएंट्स पर लौटने वाली है।