OnePlus ने हाल ही में कंफर्म किया है कि OnePlus 13 सीरीज ग्लोबल स्तर पर 2025 में पेश की जाएगी। आज ब्रांड ने खुलासा किया है कि OnePlus 13 सीरीज विंटर लॉन्च इवेंट 7 जनवरी को आयोजित होगा। इस इवेंट में दो स्मार्टफोन OnePlus 13 और OnePlus 13R शामिल होंगे। यहां हम आपको OnePlus 13 सीरीज के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
OnePlus 13 सीरीज लॉन्च की तारीख
OnePlus 13 और OnePlus 13R बाजार में
OnePlus 12,
OnePlus 12R को अपग्रेड करेंगे, जिन्हें इस साल शुरुआत में कई बाजारों में लॉन्च किया गया था। OnePlus 13 में स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर दिया जाएगा, वहीं OnePlus 13R में स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 प्रोसेसर दिया जाएगा। दोनों स्मार्टफोन एंड्रॉइड 15 पर बेस्ड ColorOS 15 UI पर काम करेंगे। OnePlus ने इस साल अक्टूबर में चीन में OnePlus 13 लॉन्च कर दिया गया है, इसलिए इसके स्पेसिफिकेशन के बारे में पहले से ही पता है। कंपनी ने खुलासा किया है कि चीन की तरह OnePlus 13 ग्लोबल स्तर पर ब्लैक, ब्लू और व्हाइट कलर में उपलब्ध होगा।
OnePlus 13, 13R Specifications
डिजाइन की बात करें तो OnePlus 13R में एक राउंड कैमरा मॉड्यूल देखा जा सकता है, जो OnePlus 12R की तरह डिवाइस के फ्रेम के साथ फ्यूज नहीं होता है। OnePlus 12R में कर्व्ड-एज डिस्प्ले है, जबकि OnePlus 13R में फ्लैट स्क्रीन मिल सकती है, जिसका 1.5K रेजॉल्यूशन होगा और इसमें ऑप्टिकल इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलने की उम्मीद है।
OnePlus 13 में एक क्वाड-कर्व्ड OLED डिस्प्ले है, जिसका 2K रेजॉल्यूशन और एक अल्ट्रासोनिक इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। OnePlus 13 चीनी वेरिएंट में 6,000mAh की बैटरी है। दूसरी ओर OnePlus 13R में 6,400mAh की बड़ी बैटरी मिलने की उम्मीद है। अभी लॉन्च में कुछ दिनों का समय बाकी है और ऐसे में OnePlus टीजर के जरिए OnePlus 13 और 13R के बारे में अधिक सामने ला सकता है।