केंद्र सरकार से कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा लगभग 367 करोड़ रुपये का इंसेंटिव मिला है। ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट्स के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत यह इंसेंटिव दिया गया है
ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट्स के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत यह इंसेंटिव दिया गया है
बड़ी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर कंपनियों में शामिल Ola Electric की वित्तीय स्थिति में सुधार हो सकता है। केंद्र सरकार से कंपनी को मैन्युफैक्चरिंग से जुड़ा लगभग 367 करोड़ रुपये का इंसेंटिव मिला है। ऑटोमोबाइल एंड ऑटो कंपोनेंट्स के लिए प्रोडक्शन-लिंक्ड इंसेंटिव (PLI) स्कीम के तहत यह इंसेंटिव दिया गया है।
स्टॉक एक्सचेंज को दी गई एक फाइलिंग में ओला इलेक्ट्रिक ने बताया है कि मिनिस्ट्री ऑफ हेवी इंडस्ट्रीज ने PLI स्कीम के तहत 366.78 करोड़ रुपये के इंसेंटिव जारी करने के लिए सैंक्शन ऑर्डर मिला है। कंपनी को यह रकम IFCI Ltd के जरिए जारी की जाएगी। केंद्र सरकार के मालिकाना हक वाली गैर-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC) की ओर से औद्योगिक क्षेत्र को मीडियम और लॉन्ग-टर्म फाइनेंस उपलब्ध कराया जाता है।
ओला इलेक्ट्रिक के प्रवक्ता ने कहा, "PLI स्कीम में 366.78 करोड़ रुपये का सैंक्शन होना कंपनी की मैन्युफैक्चरिंग की क्षमता और देश में विश्व-स्तरीय EV टेक्नोलॉजी बनाने की हमारी प्रतिबद्धता का एक मजबूत प्रमाण है।" इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह इंसेंटिव मैन्युफैक्चरिंग और लोकलाइजेशन को बढ़ाने और इलेक्ट्रिक मोबिलिटी वैल्यू चेन में इनोवेशन लाने की कंपनी की निरंतर कोशिशों को मान्यता देता है। हाल ही में ओला इलेक्ट्रिक ने 4680 Bharat Cell वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 Pro+ की डिलीवरी शुरू की है। इस बैटरी पैक की मैन्युफैक्चरिंग देश में की गई है। इसके साथ अपना बैटरी पैक और सेल मैन्युफैक्चरिंग प्रोसेस रखने वाली ओला इलेक्ट्रिक भारत की पहली कंपनी बन गई है।
यह बैटरी पैक ज्यादा रेंज, बेहतर परफॉर्मेंस और अधिक सेफ्टी की पेशकश करता है। S1 Pro+ में 5.2 kWh की बैटरी दी गई है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में 13 kW की मोटर है। S1 Pro+ की रेंज लगभग 320 किलोमीटर की है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर में चार राइडिंग मोड - Hyper, Sports, Normal और Eco दिए गए हैं। यह सिर्फ 2.1 सेकेंड में 0-40 kmph की स्पीड तक पहुंच सकता है। पिछले महीने इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर्स के मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक की बिक्री लगभग 50 प्रतिशत गिरकर 8,254 यूनिट्स की रही है। इस मार्केट में कंपनी गिरकर पांचवें स्थान पर चली गई है। इसका मार्केट शेयर घटकर 7.19 प्रतिशत का है। पिछले महीने इस मार्केट में TVS Motor ने Bajaj Auto को पीछे छोड़कर पहला स्थान हासिल किया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।