एचएमडी ग्लोबल के साथ नोकिया की इस साल होने वाली वापसी का सभी को बेसब्री से इंतज़ार है। और कंपनी की योजना से लगता है कि 2017 में नोकिया ब्रांड वाले
पांच स्मार्टफोन लॉन्च किए जा सकते हैं। अब, एक नए नोकिया स्मार्टफोन को मॉडल नंबर टीए-1000 के साथ चाइना कंपलसरी सर्टिफिकेशन (3सी) पर लिस्ट कर दिया गया है। माना जा रहा है कि यह फोन पहले लीक हुआ नोकिया ई1 है।
मॉडल नंबर टीए-1000 वाले स्मार्टफोन के बारे में अभी बहुत कम जानकारी का ही
खुलासा हुआ है। एंड्रॉयड प्योर की रिपोर्ट के मुताबिक, 3सी पर लिस्ट किया गया डिवाइस नोकिया ई1 स्मार्टफोन हो सकता है। 3सी लिस्टिंग से नोकिया टीए-1000 स्मार्टफोन के 5वी/वी चार्जिंग सपोर्ट के साथ आने की पुष्टि होती है, जिसका मतलब है कि यह स्मार्टफोन फास्ट चार्जिंग सपोर्ट नहीं करता। शायद यही कारण है जिस वजह से नोकिया ई1 को एक मिड-रेंज डिवाइस कहा जा रहा है।
नोकिया ई1 के एंड्रॉयड 7.0 नूगा के साथ आने का
खुलासा हुआ है। इस मिड-रेंज डिवाइस में स्नैपड्रैगन 600 सीरीज़ का प्रोसेसर और 4 जीबी रैम हो सकता है। इस स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 64 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया जा सकता है। बता दें कि ये सभी जानकारियां लीक पर आधारित हैं और इनको अभी शुरुआती ख़बरें ही मानें।
इसके अलावा नोकिया एमडब्ल्यूसी 2017 इवेंट में
नोकिया डी1सी स्मार्टफोन के लॉन्च होने की भी उम्मीद है। कंपनी द्वारा एक फ्लैगशिप स्मार्टफोन नोकिया पी भी पेश करने की ख़बरें हैं। इस फोन में स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर और 6 जीबी रैम दिया जा सकता हैं। कथित नोकिया पी में 23 मेगापिक्सल कैमरा स्मार्टफोन दिए जाने का खुलासा हुआ है।
पांच में से चार वेरिएंट को 5 से 5.7 इंच स्क्रीन साइज़ के साथ क्वाडएचडी या फुल-एचडी रिज़ॉल्यूशन में लॉन्च किया जा सकता है। नोकिया के आने वाले फोन में एलजी डिस्प्ले, सेंचुरी टेक्नोलॉजी (सीटीसी) और इनोलक्स, प्रोडक्शन पार्टनर एफआईएच मोबाइल मोबाइल के साथ मिल कर पैनल सप्लाई करेगी।