Nokia 8 Sirocco या Nokia 7 plus खरीदने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए यह खबर बेहद ही अहम है।
नोकिया ब्रांड के इन दोनों हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग शुरू हो चुकी है। दरअसल, इन हैंडसेट को अप्रैल महीने की शुरुआत में भारत में लॉन्च किया गया था। नोकिया 7 प्लस
भारतीय मार्केट में 25,999 रुपये में मिलेगा। इसकी बिक्री भारत में 30 अप्रैल से शुरू होगी। वहीं,
नोकिया 8 सिरोको को 49,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इसकी भी बिक्री 30 अप्रैल से शुरू होगी। ध्यान रहे कि
Nokia 8 Sirocco और
Nokia 7 plus को सबसे पहले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस 2018 में लॉन्च किया गया था।
Nokia ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने जानकारी दी है कि इन हैंडसेट की प्री-ऑर्डर बुकिंग नोकिया मोबाइल शॉप के अलावा संगीता, पूर्विका, बिग सी, क्रोमा और रिलायंस डिजिटल जैसे रिटेल स्टोर में कराई जा सकेगी। वहीं,
Nokia 8 Sirocco प्री-ऑर्डर के लिए फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा और
Nokia 7 plus अमेज़न इंडिया पर।
Nokia 7 Plus की कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया है कि नोकिया 7 प्लस भारतीय मार्केट में 25,999 रुपये में मिलेगा। इसकी बिक्री भारत में 30 अप्रैल से शुरू होगी। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर ब्लैक/ कॉपर और व्हाइट/ कॉपर कलर में उपलब्ध होगा।
Airtel यूज़र को 2,000 रुपये कैशबैक मिलेगा। यह टेलीकॉम कंपनी के मेरा पहला स्मार्टफोन प्रोग्राम के तहत दिया जा रहा है। एयरटेल टीवी ऐप का 31 दिसंबर 2018 तक मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। खरीदारों को मेकमायट्रिप के ज़रिए होटल बुकिंग पर 25 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 31 मई तक आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदारी करने वाले यूज़र को 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। हैंडसेट बिना ब्याज वाले ईएमआई के ज़रिए भी खरीदा जा सकेगा।
Nokia 8 Sirocco की कीमत, उपलब्धता और लॉन्च ऑफर
Nokia 8 Sirocco हैंडसेट एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध होगा। हैंडसेट की प्री-बुकिंग 20 अप्रैल से शुरू होगी और बिक्री 30 अप्रैल से। इसे ब्लैक कलर में उपलब्ध कराया गया है।
लॉन्च ऑफर के तहत, एयरटेल प्रीपेड यूज़र को 199 रुपये या 349 रुपये के पैक से रीचार्ज कराने पर 6 बार अतिरिक्त 20 जीबी डेटा मिलेगा। वहीं, 399 रुपये या 499 रुपये वाला प्लान इस्तेमाल करने वाले Airtel पोस्टपेड सब्सक्राइबर 6 महीने तक 20 जीबी डेटा अतिरिक्त पाते रहेंगे। एयरटेल ग्राहकों को 31 दिसंबर 2018 तक एयरटेल टीवी ऐप का मुफ्त सब्सक्रिप्शन मिलेगा। खरीदारों को मेकमायट्रिप के ज़रिए होटल बुकिंग पर 25 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलेगा। 31 मई तक आईसीआईसीआई बैंक कार्ड से खरीदारी करने वाले यूज़र को 10 प्रतिशत कैशबैक मिलेगा। हैंडसेट बिना ब्याज वाले ईएमआई के ज़रिए भी खरीदा जा सकेगा।
Nokia 7 Plus स्पेसिफिकेशन
नोकिया 7 प्लस आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। बता दें कि यह एंड्रॉयड वन डिवाइस है, यानी नियमित तौर पर एंड्रॉयड अपडेट की गारंटी है। स्मार्टफोन 6 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है। स्क्रीन का आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। हैंडसेट आठ कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है और जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम।
Nokia 7 Plus 18:9 डिस्प्ले के साथ आने वाला पहला नोकिया एंड्रॉयड फोन है
स्मार्टफोन की खासियतों में से एक इसका कैमरा भी है। हैंडसेट में दो रियर कैमरे दिए गए हैं। पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है, जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है। तो दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.6 है। इसमें 2x ऑप्टिकल ज़ूम का विकल्प भी जोड़ा गया है। दोनों ही कैमरे, डुअल टोन एलईडी फ्लैश और ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आते हैं। फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो फिक्स्ड फोकस के साथ एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा। हैंडसेट में 3800 एमएएच क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल हुआ है।
Nokia 8 Sirocco स्पेसिफिकेशन
नोकिया 8 सिरोको एंड्रॉयड 8.1 ओरियो पर चलता है। इसमें 5.5 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) पोलेड डिस्प्ले है। डिस्प्ले को सुरक्षा देने के लिए इसमें 3डी कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मौज़ूद है। फोन 8 कोर वाले क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 835 प्रोसेसर से लैस है। जुगलबंदी के लिए इसमें 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम दिए गए हैं। प्राइमरी रियर कैमरा 12 मेगापिक्सल का है, जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है। इसका साथ देता है 13 मेगापिक्सल का टेलीफोटो लेंस, जो 2x ऑप्टिकल ज़ूम से लैस है। इसमें एफ/2.6 अपर्चर फीचर शामिल है।
nokia 8 sirocco है कंपनी का सबसे महंगा एंड्रॉयड स्मार्टफोन
डुअल रियर कैमरे, डुअल टोन एलईडी फ्लैश और ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आते हैं। नोकिया 8 सिरोको के फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा है, जो फिक्स्ड फोकस लेंस की जुगलबंदी में दिया गया है। यह एफ/2.0 अपर्चर से लैस है। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 128 जीबी है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाने का विकल्प नहीं होगा।