Nokia 2.4 स्मार्टफोन को कथित रूप से नया अपडेट प्राप्त हुआ है। इस अपडेट का बिल्ड नंबर v1.130 है, जो कि कुछ सुधार और यूआई बदलाव से लैस है। इसके अलावा, यह दिसंबर 2020 एंड्रॉयड सिक्योरिटी पैच से लैस है, जिसका फाइल साइज़ 1.36GB है। Nokia 6.1 और Nokia 7 Plus स्मार्टफोन को कथित रूप से दिसंबर 2020 सिक्योरिटी पैच हासिल हुआ है। यदि आपको अब तक इस अपडेट का नोटिफिकेशन प्राप्त नहीं हुआ है, तो आप सेटिंग्स में जाकर भी इसे मैनुअली अपडेट कर सकते हैं।
Nokiamob की
रिपोर्ट के अनुसार,
Nokia 2.4 स्मार्टफोन को नया अपडेट मिलना शुरू हो गया है, जो कि सिस्टम इम्प्रूवमेंट्स और यूआई बदलावों से लैस है। इस अपडेट का साइज़ 1.36 जीबी है और यह अपडेट दिसंबर सिक्योरिटी पैच से लैस है। अपडेट को लेकर यूज़र्स को सुझाव दिया गया है कि वह इस अपडेट को चार्जिंग के दौरान मजबूत वाई-फाई कनेक्शन में ही डाउनलोड करें। रिपोर्ट बताती है कि यह अपडेट को दुनिया भर के हैंडसेट पर देखा जा रहा है, तो हो सकता है कि इसे रैंडम यूज़र्स के लिए फेज़ मैनर में रोलआउट किया जा रहा हो। ऐसे में सभी यूज़र्स तक इसे पहुंचने में थोड़ा समय लग सकता है।
Nokia 2.4 अपडेट के अलावा,
Nokia 6.1 और
Nokia 7 Plus स्मार्टफोन को भी कथित रूप से लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच मिलना शुरू हो गया है। नोकिया 6.1 यूज़र्स के लिए लेटेस्ट पैच का साइज़ 32.89 एमबी है, जबकि नोकिया 7 प्लस के लेटेस्ट सिक्योरिटी पैच का साइज़ 32.46एमबी है।
सभी यूज़र्स को सुझाव दिया गया है कि वह अपने हैंडसेट की सिक्योरिटी को अप-टू-डेट रखने के लिए हैंडसेट में सिक्योरिटी पैच आते ही उसे अपडेट कर लें। नोकिया 2.4 स्मार्टफोन को भारत में पिछले महीने की
लॉन्च किया गया है, जिसके 3 जीबी + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 10,399 रुपये है। यह खरीद के लिए Amazon, Flipkart, Nokia ऑनलाइन स्टोर्स और पार्टनर ऑनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध होगा। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो यह 6.5 इंच एचडी+ डिस्प्ले, मीडियाटेक हीलियो पी22 प्रोसेसर, 13 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे के डुअल रियर कैमरा सेटअप और 4,500 एमएएच की बैटरी से लैस है। इसमें गूगल असिस्टेंट बटन भी मौजूद है।