Nokia 8.1 और Nokia 7 Plus में कौन है बेहतर?

नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने Nokia 8.1 को लॉन्च कर दिया है। आइए Nokia 8.1 और Nokia 7 Plus के बीच का अंतर समझते हैं।

Nokia 8.1 और Nokia 7 Plus में कौन है बेहतर?
ख़ास बातें
  • डुअल सिम Nokia 8.1 स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलेगा
  • एंड्रॉयड वन प्रोग्राम का हिस्सा है नोकिया 7 प्लस
  • Nokia 8.1 में डुअल रियर कैमरा सेटअप है
विज्ञापन
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने बुधवार को दुबई में आयोजित इवेंट के दौरान Nokia 8.1 को लॉन्च कर दिया है। नोकिया 8.1 के प्रमुख फीचर्स की बात करें तो यह हैंडसेट 6.18 इंच का प्योरडिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर, डुअल रियर कैमरा, कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स, एंड्रॉयड 9.0 पाई और 18 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है। Nokia 7 Plus का ही अपग्रेड वर्जन है Nokia 8.1। दोनों ही स्मार्टफोन Google Android One प्रोग्राम का हिस्सा हैं। इसका मतलब नोकिया 8.1 और नोकिया 7 प्लस को नियमित रूप से एंड्रॉयड अपडेट मिलते रहेंगे। आइए कीमत और स्पेसिफिकेशन के आधार पर Nokia 8.1 और Nokia 7 Plus के बीच का अंतर समझते हैं।
 

Nokia 8.1 बनाम Nokia 7 Plus की कीमत

नोकिया 8.1 को यूरोपीय मार्केट में 399 यूरो (करीब 32,200 रुपये) में बेचा जाएगा। यूरोपीय मार्केट में फोन की बिक्री मध्य- दिसंबर से शुरू होगी। यह ब्लू/ सिल्वर, स्टील/ कॉपर और आइरन/ स्टील डुअल टोन कलर वेरिएंट रंग में मिलेगा। गौर करने वाली बात है कि HMD Global 10 दिसंबर को भारत में एक इवेंट आयोजित करने वाली है। कयास लगाए जा रहे हैं कि कंपनी इस दिन Nokia 8.1 को भारत लाएगी।

नोकिया 7 प्लस भारतीय मार्केट में 25,999 रुपये में बेचा जाता है। Nokia 7 Plus को इस साल अप्रैल में लॉन्च किया गया था, लॉन्च के बाद यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट Amazon इंडिया पर ब्लैक/ कॉपर और व्हाइट/ कॉपर कलर में बेचा जाता था। अमेज़न इंडिया के अलावा यह फोन नोकिया मोबाइल शॉप और चुनिंदा ऑफलाइन स्टोर में उपलब्ध था। गौर करने वाली बात यह है कि Nokia 7 Plus फिलहाल भारत में ऑउट-ऑफ स्टॉक है। अभी यह बात स्पष्ट नहीं है कि फोन की बिक्री दोबारा शुरू होगी भी या नहीं।
 

Nokia 8.1 vs Nokia 7 Plus के स्पेसिफिकेशन

सबसे पहले बात डिस्प्ले की। डुअल सिम (नैनो) वाले नोकिया 8.1 और नोकिया 7 प्लस स्टॉक एंड्रॉयड 9.0 पाई पर चलते हैं। Nokia 7 Plus स्मार्टफोन 6 इंच के फुल-एचडी+ (1080x2160 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले के साथ आता है तो वहीं Nokia 8.1 में 6.18 इंच का फुल-एचडी+ (1080x2244 पिक्सल) डिस्प्ले है। आस्पेक्ट रेशियो 18.7:9 है और यह 81.5 प्रतिशत स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और एचडीआर10 सपोर्ट है।

अब बात प्रोसेसर, रैम और इनबिल्ट स्टोरेज की। Nokia 8.1 में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। क्लॉक स्पीड 2.2 गीगाहर्ट्ज़ है। जुगलबंदी के लिए 4 जीबी रैम मौज़ूद हैं। नोकिया 8.1 की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। ज़रूरत पड़ने पर 400 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव है। तो वहीं Nokia 7 Plus हैंडसेट क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660 प्रोसेसर से लैस है और जुगलबंदी के लिए मौज़ूद है 4 जीबी रैम। हैंडसेट की इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 256 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करना संभव होगा।

अब बात रियर कैमरा की। नोकिया 8.1 और नोकिया 7 प्लस में फोटोग्राफी के लिए दो रियर कैमरे हैं जोकि कार्ल ज़ाइस ऑप्टिक्स के साथ आते हैं। Nokia 8.1 में प्राइमरी सेंसर 12 मेगापिक्सल का है। यह ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन, इलेक्ट्रॉनिक इमेज स्टेबलाइज़ेशन और डुअल एलईडी फ्लैश से लैस है। सेकेंडरी सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। यह फिक्स्ड फोकस लेंस है जिसका काम डेप्थ आंकना है। तो वहीं, Nokia 7 Plus में पिछले हिस्से पर 12 मेगापिक्सल का वाइड एंगल प्राइमरी कैमरा है, जो एफ/1.75 अपर्चर से लैस है। तो दूसरा 13 मेगापिक्सल का कैमरा है, जिसका अपर्चर एफ/2.6 है।

अब बात सेल्फी कैमरे की। Nokia 8.1 के फ्रंट पैनल पर 20 मेगापिक्सल का फिक्स्ड फोकस लेंस दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में बोथी फीचर होने की बात की है। इसकी मदद से यूज़र एक साथ फ्रंट और रियर कैमरे से तस्वीरें ले पाएंगे। तो वहीं Nokia 7 Plus में फ्रंट कैमरा 16 मेगापिक्सल का है, जो फिक्स्ड फोकस के साथ एफ/2.0 अपर्चर से लैस है।

अब बात कनेक्टिविटी और बैटरी की। Nokia 8.1 में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, वीओवाईफाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, एफएम रेडियो, 3.5 एमएम हेडफोन जैक और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट शामिल हैं। तो वहीं Nokia 7 Plus में कनेक्टिविटी के लिहाज़ से इसमें 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी5.0, जीपीएस/ए-जीपीएस, एनएफसी, एनएफसी, यूएसबी टाइप-सी के साथ 3.55 मिलीमीटर का हेडफोन जैक दिया गया है।

Nokia 8.1 की बैटरी 3,500 एमएएच की है। इसके बारे में 22 घंटे तक के टॉक टाइम, 24 दिनों तक के स्टैंडबाय टाइम और 11 घंटे तक वीडियो प्लेबैक का दावा किया गया है। कंपनी ने फोन में 18 वॉट की फास्ट चार्जिंग होने का दावा किया है। नोकिया 7.1 प्लस हैंडसेट में 3800 एमएएच क्षमता वाली बैटरी का इस्तेमाल हुआ है। दावा किया गया है कि एक बार फुल चार्ज होने पर यूज़र को 19 घंटे तक का टॉकटाइम देगी और 723 घंटे तक फोन को स्टैंडबाय पर रख पाएगी।

अब बात फोन में मौजूद सेंसर की। नोकिया 8.1 में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर इस फोन का हिस्सा हैं। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर पिछले हिस्से पर है। नोकिया 7 प्लस में ऐक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, डिजिटल कंपास, जायरोस्कोप, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और रियर पर फिंगरप्रिंट सेंसर मौज़ूद है। Nokia 8.1 का डाइमेंशन 154.8x75.76x7.97 मिलीमीटर है और वज़न 178 ग्राम। तो वहीं नोकिया 7 प्लस की लंबाई-चौड़ाई 158.38x75.64x7.99 मिलीमीटर है।

नोकिया 8.1 बनाम नोकिया 7 प्लस

  नोकिया 8.1 नोकिया 7 प्लस
रेटिंग्स
संपूर्ण NDTV रेटिंग
डिज़ाइन रेटिंग
डिस्प्ले रेटिंग
सॉफ्टवेयर रेटिंग
परफॉर्मेंस रेटिंग
बैटरी लाइफ रेटिंग
कैमरा रेटिंग
वैल्यू फॉर मनी रेटिंग
डिस्प्ले
स्क्रीन साइज़ (इंच)6.186.00
रिज़ॉल्यूशन1080x2244 पिक्सल1080x2160 पिक्सल
आस्पेक्ट रेशियो18.7:918:9
प्रोटेक्शन टाइप-गोरिल्ला ग्लास
पिक्सल प्रति इंच (पीपीआई)-403
हार्डवेयर
प्रोसेसर2.2 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोरऑक्टा-कोर
प्रोसेसर मॉडलक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 710क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 660
रैम4 जीबी4 जीबी
इंटरनल स्टोरेज64 जीबी64 जीबी
एक्सपेंडेबल स्टोरेजहांहां
एक्सपेंडेबल स्टोरेज टाइपमाइक्रोएसडीमाइक्रोएसडी
एक्सपेंडेबल स्टोरेज क्षमता (जीबी)400256
कैमरा
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 13-मेगापिक्सल12-मेगापिक्सल (f/1.8, 1.4-micron) + 13-मेगापिक्सल (f/2.6, 1.0-micron)
रियर ऑटोफोकसहांफेज़ डिटेक्शन ऑटोफोकस
रियर फ्लैशदोहरी एलईडीहां
फ्रंट कैमरा20-मेगापिक्सल (0.9-micron)16-मेगापिक्सल (f/2.0, 1.0-micron)
सॉफ्टवेयर
ऑपरेटिंग सिस्टमएंड्रॉ़यडएंड्रॉ़यड
कनेक्टिविटी
वाई-फाई स्टैंडर्ड सपोर्ट802.11 ए/बी/जी/एन/एसी802.11 ए/बी/जी/एन/एसी
ब्लूटूथहांहां
यूएसबी टाइप सीहांहां
सिम की संख्या22
एनएफसी-हां
Wi-Fi Direct-हां
सिम 1
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सिम 2
सिम टाइपनैनो सिमनैनो सिम
4जी/ एलटीईहांहां
सेंसर
फेस अनलॉकहांहां
फिंगरप्रिंट सेंसरहांहां
कंपास/ मैगनेटोमीटरहांहां
प्रॉक्सिमिटी सेंसरहांहां
एक्सेलेरोमीटरहांहां
एंबियंट लाइट सेंसरहांहां
जायरोस्कोपहांहां
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Dylect ने भारत में लॉन्च की Sony STARVIS 2 सेंसर, ADAS सिस्टम वाली स्मार्ट डैशकैम सीरीज, जानें कीमत
  2. इस कंपनी के मोबाइल अब खराब हुए तो सेम डे ही होंगे रिपेयर..
  3. Apple की iPhone 17 सीरीज के लीक हुए कलर ऑप्शंस, 6 कलर्स में पेश हो सकता है बेस मॉडल
  4. iPhone 17 सीरीज में इस बार Air वेरिएंट की भी एंट्री संभव! लॉन्च डेट से लेकर स्पेसिफिकेशन्स तक, जानें सब कुछ
  5. माता-पिता हो जाएं सावधान, वरना बच्चों का Aadhaar Card हो जाएगा बंद, तुरंत कर लें ये काम
  6. Vivo Y400 5G के लॉन्च से पहले लीक हुआ प्राइस और कलर्स ऑप्शंस
  7. Amazon Appliances Monsoon Days Sale: वॉशिंग मशीन से लेकर वाटर प्यूरीफायर तक, कम से कम 40% डिस्काउंट
  8. Vivo X200 FE vs iPhone 16e vs Samsung Galaxy S24+: जानें कौन सा फोन है बेस्ट
  9. "आपका मोबाइल सिम हो जाएगा बंद" इस नोटिस के बारे में जरूर पढ़ें...
  10. iPhone 14 की 32 हजार रुपये गिरी कीमत, खरीदने के लिए आया तगड़ा मौका
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »