Nokia 6 (2018) और Nokia 7 Plus को भारत में ओवर द एयर एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट मिलना शुरू हो गया है। गौर करने वाली बात है कि बीते बुधवार को ही
नोकिया 3 के लिए
एंड्रॉयड 8.0 ओरियो के लिए अपडेट जारी किया गया था।
नोकिया ब्रांड के स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने इस संबंध में कोई आधिकारिक ऐलान नहीं किया है। हालांकि, गैजेट्स 360 के पास मौज़ूद
Nokia 6 (2018) (
रिव्यू) और
Nokia 7 Plus के रिव्यू यूनिट को यह अपडेट मिला है। अप्रैल का एंड्रॉयड सिक्योरिटी अपडेट भी इस नए एंड्रॉयड वर्ज़न का हिस्सा है।
नोकिया 6 (2018) का एंड्रॉयड 8.1 ओरियो अपडेट 801.4 एमबी का है। अपडेट के बाद फोन में बैटरी सेविंग नेविगेशन बटन, नए अवतार वाला पावर मेन्यू, नया सेटिंग्स मेन्यू और ब्लूटूथ बैटरी पर्सेंटेज जैसे फीचर आ जाएंगे। नोकिया 7 प्लस को भी अपडेट के बाद यही फीचर मिले हैं। लेकिन पैकेज 590.2 एमबी का है।
याद रहे कि एचएमडी ग्लोबल ने नोकिया 6 (2018) और नोकिया 7 प्लस को हाल ही भारतीय मार्केट में उतारा था। इस वक्त जानकारी दी गई थी कि नोकिया ब्रांड के नए स्मार्टफोन आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 8.0 ओरियो पर चलेंगे। फोन को इस्तेमाल में लाने के साथ इन्हें Android 8.1 Oreo अपडेट मिलेगा। Nokia 6 (2018) की बिक्री भारत में 6 अप्रैल को शुरू हुई थी। अभी इस हैंडसेट का 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज वेरिएंट उतारा गया है। इसका दाम 16,999 रुपये है और इच्छुक ग्राहक इसे नोकिया मोबाइल शॉप व चुनिंदा रिटेल स्टोर से खरीद पाएंगे।
दूसरी तरफ, Nokia 7 Plus की प्री-बुकिंग अमेज़न इंडिया पर 20 अप्रैल से शुरू होगी। फोन अमेज़न इंडिया, नोकिया मोबाइल शॉप और चुनिंदा रिटेल आउटलेट में 25,999 रुपये में उपलब्ध होगा।