2017 की शुरुआत में एचएमडी ग्लोबल ने स्मार्टफोन मार्केट में कदम रखा। कंपनी ने सबसे पहले
नोकिया 6 स्मार्टफोन लॉन्च किया। इसके बाद
नोकिया 3,
नोकिया 5 और
नोकिया 3310 (2017) के साथ लोकप्रिय नोकिया ब्रांड की वापसी हुई। भारत में नोकिया ने जून में नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन
लॉन्च किए, लेकिन अभी बाजार में सिर्फ नोकिया 3 ही उपलब्ध है। अब एचएमडी ग्लोबल ने एक बयान जारी कर भारतीय मार्केट में इसकी परफॉर्मेंस की जानकारी दी है और पुष्टि की है कि नोकिया 5 औौर नोकिया 6 मध्य अगस्त से पहले खरीदने के लिए उपलब्ध नहीं होंगे।
नोकियापावरयूज़र को दिए
एक बयान में एचएमडी ग्लोबल ने कहा कि कंपनी भारत में नोकिया 3 को मिली प्रतिक्रिया से बेहद उत्साहित है, और मध्य-अगस्त के बाद नोकिया 5 व नोकिया 6 को भी भारत में उपलब्ध करा दिया जाएगा। कंपनी ने एक बयान में कहा, ''नोकिया 3 को मिली प्रतिक्रिया से हम उत्साहित हैं। अभी हमारी प्राथमिकता है मौज़ूदा उपभोक्ता मांग को पूरा करने के लिए नोकिया 3 का प्रोडक्शन बढ़ाना। आने वाले सप्लाह में, हम नोकिया 6 व नोकिया 5 का उत्पादन शुरू करेंगे, ताकि मध्य-अगस्त के बाद से इनकी बिक्री शुरू हो सके।''
इसका मतलब है कि नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन अगस्त तक नहीं मिलेंगे। नो
किया 5 के लिए पिछले हफ्ते ही प्री-बुकिंग शुरू हुई थी, और इसके ऑफलाइन एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन रहने की उम्मीद है। हालांकि, प्री-बुकिंग शुरू हो चुकीं हैं लेकिन एचएमडी ग्लोबल ने स्मार्टफोन की उपलब्धता के बारे में तब कोई जानकारी नहीं दी। लेकिन अब इस बयान से ज़ाहिर होता है कि फोन मध्य-अगस्त से पहले उपलब्ध नहीं होंगे।
वहीं, नोकिया 6 एक अमेज़न एक्सक्लूसिव स्मार्टफोन होगा और स्मार्टफोन के लिए रजिस्ट्रेशन 14 जुलाई से शुरू होंगे। हालांकि, नोकिया 6 की उपलब्धता भी मध्य-अगस्त से ही शुरू होगी। सिर्फ नोकिया 3 ऐसा स्मार्टफोन है जो भारत में 9,499 रुपये की कीमत के साथ ऑनलाइन व ऑफलाइन उपलब्ध है। वहीं नोकिया 5 की कीमत 12,899 रुपये जबकि नोकिया 6 की कीमत 14,999 रुपये है।