एचएमडी ग्लोबल ने पिछले साल दिसंबर में नोकिया ब्रांड वाले अपने पहले फोन नोकिया 150 और नोकिया 150 डुअल सिम
पेश किए थे। कंपनी ने बताया था कि इन दोनों फ़ीचर फोन की बिक्री 2017 की पहली तिमाही में शुरू होगी। और अब नोकिया 150 डुअल सिम को
अमेज़न इंडिया और
फ्लिपकार्ट पर 2,059 रुपये की कीमत के साथ देखा गया है।
नोकिया 150 डुअल सिम पॉलीकार्बोनेट बॉडी का बना है। फ्लिपकार्ट पर यह ब्लैक और व्हाइट वव अमेज़न इंडिया पर सिर्फ ब्लैक कलर वेरिएंट में उपलब्ध है। इस फ़ीचर फोन में 2.4 इंच क्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले है। और यह नोकिया सीरीज़ 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। फोन की स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं।
नोकिया 150 डुअल सिम में बिल्ट-इन एफएम रेडियो1 व एमपी3 प्लेयर हैं। फोन में 2.4 इंच स्क्रीन है और इसमें जाना-पहचाना यूज़र इंटरफेस और कीपैड दिया गया है। कंपनी का दावा है कि 1020 एमएएच की बैटरी के चलते फोन से 22 घंटे तक का टॉक टाइम मिलेगा। नोकिया150 डुअल सिम काडाइमेंशन 118.0x50.2x13.5 मिलीमीटर है और इसका वज़न 82 ग्राम है। इसके अलावा इसमें एमपी3 प्लेयर, एफएम रेडियो, ब्लूटूथ वी3.0 और एलईडी फ्लैश के साथ एक वीजीए कैमरा भी है। नोकिया 150 डुअल सिम में स्नेक शेंज़िया जैसे गेम पहले से इंस्टॉल आने की उम्मीद है।
एचएमडी ग्लोबल ने एमडब्ल्यूसी 2017 में नोकिया ब्रांड वाले एक साथ कई एंड्रॉयड स्मार्टफोन भी लॉन्च किए। नोकिया 3 और नोकिया 5 की पहली झलक मिली। इसके साथ ही कंपनी ने यादगार नोकिया 3310 भी पेश किया। नोकिया 6 को अंतरराष्ट्रीय मार्केट के लिए उपलब्ध करा दिया गया।
कंपनी ने पुष्टि की है कि नोकिया 3, नोकिया 5 और नोकिया 6 स्मार्टफोन दूसरी तिमाही (अप्रैल-जून) में भारत सहित 120 देशों
में 'किफ़ायती दाम' में लॉन्च किया जाएगा।