Nokia 110 4G, Nokia 105 फोन 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च, इन खूबियों से है लैस

साल 2019 में एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 110 और Nokia 105 फोन्स को 2जी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था। इन मॉडल्स में 1.77 इंच डिस्प्ले, 800 एमएएच की बैटरी आदि शामिल थे।

Nokia 110 4G, Nokia 105 फोन 4G सपोर्ट के साथ लॉन्च, इन खूबियों से है लैस

कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है

ख़ास बातें
  • Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फोन 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं
  • दोनों फोन Unisoc T107 प्रोसेसर से लैस है
  • दोनों फोन में रीडआउट असिस्ट फीचर मौजूद है
विज्ञापन
Nokia 110 4G और Nokia 105 4G फोन को Nokia ब्रांड लाइसेंस HMD Global द्वारा 4G VoLTE सपोर्ट के साथ लेटेस्ट फीचर के रूप में लॉन्च कर दिया गया है। यह नया फोन वायरलेस एफएम रेडियो सपोर्ट के साथ आता है। नोकिया 110 4जी और नोकिया 105 4जी फोन में इनबिल्ट एलईडी टॉर्च दी गई है। इस नई सीरीज़ में नोकिया 110 4जी फोन के बैक पैनल पर कैमरा सेंसर को फीचर किया गया है, जो कि नोकिया 105 4जी फोन में मौजूद नहीं है। इसके अलावा नोकिया 110 4जी फोन में 32 जीबी तक की एक्सपेंडेबल स्टोरेज भी मौजूद है।

Nokia.com पर Nokia 110 4G फोन एक्वा, ब्लैक और यैलो कलर ऑप्शन के साथ लिस्ट है, जबकि Nokia 105 4G फोन में ब्लैक, ब्लू और रेड शेड मौजूद हैं। हालांकि, फोन की कीमत और उपलब्धता की जानकारी फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है।
 

Nokia 110 4G, Nokia 105 4G specifications

नोकिया 110 4जी और नोकिया 105 4जी फोन में डुअल-सिम (नैनो) सपोर्ट दिया गया है, इस सीरीज़ के फोन 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं। फोन में 1.8 इंच QQVGA (120x160 पिक्सल) डिस्प्ले दिया गया है और यह Unisoc T107 प्रोसेसर से लैस है जिसके साथ 128 एमबी रैम और 48 एमबी स्टोरेज मौजूद है। नोकिया 110 4जी फोन के बैक पैनल पर रियर कैमरा सेंसर और MP3 प्लेयर मौजूद है। साथ ही फोन में आपको माइक्रो एसडी कार्ड का सपोर्ट मिलेगा, जो कि 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 
nokia
नोकिया 110 4जी और नोकिया 105 4जी दोनों ही फोन FM रेडियो और वायर्ड और वायरलेस मोड के साथ आते हैं। इसके अलावा, फोन में 3 इन 1 स्पीकर और 3.5mm हेडफोन जैक भी मौजूद है। साथ ही यह फोन माइक्रो यूएसबी पोर्ट के साथ आते हैं।

नोकिया के इन दोनों नए फीचर फोन में मौजूद अन्य फीचर्स की बात करें, तो इसमें एलईडी टॉर्च, प्रीलोडेड गेम्स और इंग्लिश डिक्सनरी मौजूद है। इस फोन के ग्राहकों को फोन में इंटरनेट ब्राउज़िंग का बी लाभ मिलेगा।

बुजुर्ग ग्राहकों के लिए Nokia 110 4G और Nokia 105 4G दोनों फोन में रीडआउट असिस्ट फीचर मौजूद है, जो ऑन-स्क्रीन मैन्यू को ज़ोर से पढ़ने के लिए टेक्स्ट-टू-स्पीच इंजन के रूप में काम करता है।

नोकिया 110 4जी और नोकिया 105 4जी दोनों ही फोन में 1,020 एमएएच की बैटरी दी गई है, ज कि 4जी नेटवर्क पर 5 घंटे तक का टॉक-टाइम प्रदान करती है। इसके अलावा, इसमें आपको 18 घंटों तक का स्टैंडबाय टाइम मिलता है। फोन का डायमेंशन 121x50x14.5mm है। जबकि Nokia 110 4G का भार 84.5 ग्राम और Nokia 105 4G का भार 80.2 ग्राम है।

साल 2019 में एचएमडी ग्लोबल ने Nokia 110 और Nokia 105 फोन्स को 2जी सपोर्ट के साथ लॉन्च किया था। इन मॉडल्स में 1.77 इंच डिस्प्ले, 800 एमएएच की बैटरी आदि शामिल थे। कीमत की बात करें, तो नोकिया 110 (2019) फोन को 1,599 रुपये में लॉन्च किया गया था, जबकि नोकिया 105 (2019) फोन को 1,199 रुपये में पेश किया गया था।
 
 
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Blaupunkt SonicQ QLED TV Launched: 75 इंच तक साइज, गेमिंग के लिए VRR और ALLM; कीमत Rs 33 हजार से शुरू
  2. 8,000mAh की जंबो बैटरी के साथ लॉन्च हो सकता है Redmi K90 Ultra 
  3. रेस्टोरेंट और सोसाइटी में एंट्री के लिए भी चाहिए होगा Aadhaar? कई फीचर्स के साथ आ रहा है नया आधार ऐप!
  4. कहां चलें घूमने? भारत में 88% लोग इस ऐप को देखकर करते हैं प्लान
  5. Sony Black Friday Sale: PS5 और VR2 हुए Rs 10 हजार तक सस्ते, गेम्स पर 80% डिस्काउंट!
  6. Oppo Reno 15 के इंटरनेशनल मॉडल में हो सकता है नया ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप 
  7. OpenAI ने अध्यापकों के लिए खास ChatGPT किया पेश, टीचिंग से लेकर कई प्राइवेसी फीचर्स से लैस
  8. 4 पैरों वाला AI कुत्ता 60 बम स्क्वाड में शामिल, 360 डिग्री देख सकता है, कीमत 90 लाख रुपये!
  9. iQOO 15 के लिए भारत में शुरू हुई प्री-बुकिंग, 26 नवंबर को लॉन्च
  10. Apple App Store Awards 2025: ये अनोखे ऐप्स और गेम्स पहुंचे फाइनल में, देखें कौन होगा विजेता
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »