Nokia 105 और Nokia 220 फीचर फोन को लॉन्च कर दिया गया है। नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने घोषणा की है कि नोकिया 105 उर्फ नोकिया 105 (2019) और नोकिया 220 की बिक्री अगले महीने से शुरू होगी। Nokia 105 के नए अवतार में पॉली कार्बोनेट बॉडी है और इसके तीन कलर वेरिएंट उतारे गए हैं। यह फोन नोकिया सीरीज़ 30+ ऑपरेटिंग सिस्टम (ओएस) पर चलता है। दूसरी ओर, नोकिया 220 4जी नए डिजाइन को स्पोर्ट करता है लेकिन इसमें Nokia 220 के लिए कुछ स्पेसिफिकेशन दिए गए हैं।
याद करा दें कि
नोकिया 105 को 2013 में लॉन्च किया गया था। इस फीचर फोन में 1.45 इंच की टीएफटी स्क्रीन (128x128 पिक्सल) है और यह नोकिया सीरीज़ 30 ऑपरेटिंग सिस्टम और 800 एमएएच की बैटरी से लैस है। Microsoft ने 2015 में नोकिया 105 के
नए वर्जन को सीरीज़ 30+ ओएस के साथ जारी किया था। नोकिया 220 को पहली बार 2014 में लॉन्च किया गया था और अब इसके नए 4G मॉडल को उतारा गया है। इसके अलावा भी नए मॉडल में आपको कई बदलाव देखने को मिलेंगे।
Nokia 105, Nokia 220 4G की कीमत
एचएमडी ग्लोबल के मुताबिक, नोकिया 105 की कीमत 13 यूरो (लगभग 1,000 रुपये) है। इसकी बिक्री अगस्त में शुरू होगी और यह ब्लू, पिंक और ब्लैक रंग में मिलेगा। एचएमडी ग्लोबल ने इस बात का खुलासा नहीं किया है कि पहले इसे कौन-कौन से मार्केट में उपलब्ध कराया जाएगा।
नोकिया 220 4जी की कीमत 39 यूरो (लगभग 3,000 रुपये) है। इसकी बिक्री अगस्त के मध्य से शुरू होगी और यह ब्लू और ब्लैक रंग में मिलेगा।
Nokia 105, Nokia 220 4G specifications
नोकिया 105 उर्फ नोकिया 105 (2019) के लेटेस्ट वर्जन में 1.77 इंच की QQVGA (120x160 पिक्सल) स्क्रीन है और यह सीरीज़ 30+ ओएस पर चलता है। इसमें एक माइक्रो-यूएसबी 1.1 पोर्ट, 2जी कनेक्टिविटी, एफएम रेडियो और फोन में जान फूंकने के लिए 800 एमएएच की बैटरी शामिल है। इसके अलावा फोन में 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और मिनी-सिम स्लॉट (डुअल-सिम सपोर्ट केवल चुनिंदा मार्केट में) के साथ आता है।
नोकिया 220 4जी में 2.4 इंच की QQVGA (120x160 पिक्सल) स्क्रीन है और यह फीचर ओएस पर चलता है। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन में माइक्रो-यूएसबी 2.0 पोर्ट, नैनो-सिम कार्ड स्लॉट (चुनिंदा बाजारों में डुअल-सिम सपोर्ट), 4जी के साथ 2जी फॉलबैक, ब्लूटूथ 4.2 और रियर वीजीए कैमरा शामिल है। इसके अलावा फोन में जान फूंकने के लिए 1200 एमएएच की बैटरी, एफएम रेडियो और 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक मिलेगा।