Motorola को लेकर कहा जा रहा है कि वह पहली स्मार्टफोन निर्माता कंपनी होगी, जो कि अपने स्मार्टफोन में Samsung का 200 मेगापिक्सल कैमरा लेकर आएगी। यह मॉडल अगले साल 2022 की पहली तिमाही में लॉन्च किया जा सकता है। बता दें, सैमसंग ने अपने 200 मेगापिक्सल ISOCELL HP1 सेंसर को सितंबर महीने में लॉन्च किया था। इस कैमरा में नई पिक्सल-बाइनिंग टेक्नोलॉजी इस्तेमाल की गई है, जो कि 200 मेगापिक्सल का मैक्सिमम इमेज रिजॉल्यूशन डिलीवर करने में मदद करती है। Motorola के साथ-साथ Xiaomi कंपनी भी अगले साल 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस स्मार्टफोन लाने की रेस में लगी हुई है। वहीं, दूसरी ओर सैमसंग अपने इन-हाउस 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस फोन साल 2023 में लेकर आएगा।
Ice Universe नामक टिप्सटर ने ट्विटर पर
दावा किया है कि
Motorola कंपनी पहला 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस फोन लेकर आने वाली है। आपको बता दें,
Xiaomi को लेकर भी कहा जा रहा है कि यह कंपनी 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस फोन लेकर आने वाली है, लेकिन यह फोन साल 2022 की दूसरी तिमाही में लॉन्च किया जाएगा। इसके अलावा, टिप्सटर का दावा है कि
Samsung कंपनी 200 मेगापिक्सल कैमरा वाला फोन Motorola और Xiaomi कंपनी के बाद साल 2023 में लॉन्च करने की योजना बना रही है।
मोटोरोला और अन्य स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ने फोन लॉन्च को लेकर अपनी योजनाओं की पुष्टि फिलहाल नहीं की है। हालांकि, चीनी टिप्सटर ने ट्विटर के माध्यम से
संकेत दिए हैं कि मोटोरोला कंपनी सैमसंग के 200 मेगापिक्सल कैमरा से लैस फोन लेकर आने वाली पहली कंपनी होगी।
आपको बता दें, 200 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL HP1 सेंसर 0.64-micron पिक्सल साइज़ के साथ आता है।
200 मेगापिक्सल कैमरा फोन के अलावा, Motorola को लेकर कहा जा रहा है कि यह
Moto Edge X पर काम कर रही है, जो कि 60 मेगापिक्सल OmniVision OV60A 0.61μm सेल्फी कैमरा से लैस होगा। मोटो एज एक्स को लेकर यह भी दावा है कि इसमें 50 मेगापिक्सल का OmniVision OV50A 1/1.55-inch का प्राइमरी कैमरा बैक में स्थित होगा।