Motorola दिसंबर महीने में क्वालकॉम के फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस Moto Edge X पेश कर सकती है। कहा जा रहा है कि यह प्रोससेर स्नैपड्रैगन 898 होगा। इसके बाद अब खबर सामने आई है कि lenovo के स्वामित्व वाली कंपनी दिसंबर महीने में चीन में दो फ्लैगशिप फोन लॉन्च करने की योजना बना रही है। माना जा रहा है कि इनमें से एक मॉडल्स मौजूदा स्नैपड्रैगन 8 सीरीज़ से लैस होगा जबकि दूसरा मॉडल नेक्स्ट जनरेशन 8 सीरीज़ प्रोसेसर से लैस होगा।
'टिपस्टर Digital Chat Station ने वीबो पर
जानकारी दी है कि Motorola कंपनी दिसंबर महीने में एक नहीं दो फ्लैगशिप मॉडल्स को पेश करने वाली है। इनमें से एक मॉडल मौजूदा क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्लस से लैस होगा, वहीं दूसरा मॉडल नेक्स्ट जनरेशन 8 फ्लैगशिप प्रोसेसर से लैस होगा। पहले कहा जा रहा था कि इसका नाम स्नैपड्रैगन 898 होगा, लेकिन अब कहा जा रहा है कि यह Snapdragon 8 Gen 1 प्रोससेर होगा। टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि स्नैपड्रैगन 888 प्लस प्रोसेसर के साथ आने वाला फ्लैगशिप फोन अन्य फ्लैगशिप की तुलना में कम कीमत में आएगा। फिलहाल इस फोन का नाम सामने नहीं आया है, लेकिन हम अटकलें लगाएं तो यह Motorola Edge X सीरीज़ हो सकती है।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट के अनुसार, मोटोरोला कंपनी मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा फोन को चीन में दिसंबर में लॉन्च करेगी, जिसका मोनिकर संभावित रूप से
Motorola Edge X हो सकता है। एज 30 सीरीज़ की ग्लोबल लॉन्चिंग जनवरी 2022 में हो सकती है। चीन में एज 30 अल्ट्रा फोन को एंड्रॉयड 13 तक ओएस अपडेट मिल सकते हैं। वहीं, अन्य मार्केट में इसे दो ओएस अपडेट्स मिलेंगे।
Motorola Edge 30 Ultra specifications (expected)
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा फोन में 6.67 इंच फुल एचडी+ ओलेड डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 144 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट और HDR10+ सपोर्ट के साथ आएगा। इसके अलावा, फोन क्वालकॉम के नेक्स्ट जनरेशन फ्लैगशिप SM8450 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसका कोडनेम 'taro' होगा। माना जा रहा है कि यह क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 898 प्रोसेसर से लैस होगा। रिपोर्ट के अनुसार, फोन में दो रैम व स्टोरेज विकल्प मिलेंगे। फोन में 8 जीबी + 128 जीबी और 12 जीबी + 256 जीबी स्टोरेज मिलेगी। फोन में स्टोरेज बढ़ाने का विकल्प नहीं मिल सकता।
मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा फोन में एंड्रॉयड 12 प्रीलोडेड मिल सकता है। फोटोग्राफी के लिए स्मार्टफोन में आपको ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलेगा, जिसमें दो 50 मेगापिक्सल के कैमरे और एक 2 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको इस फोन में 60 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग मिलेगी।
फोन IP52 वाटर और डस्ट रसिस्टेंट होगा। इसमें 3.5mm हेडफोन जैक नहीं मिल सकता। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की हो सकती है, जिसके साथ 68 वॉट फास्ट चार्जिंग मिल सकती है।