बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में शामिल Motorola का Edge 50 Ultra 16 अप्रैल को Edge Fusion और Edge 50 Pro के साथ लॉन्च हो सकता है। इससे पहले यह स्मार्टफोन बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर दिखा है। इसमें क्वालकॉम का Snapdragon 8s Gen 3 SoC चिपसेट 12 GB के RAM के साथ होगा।
Geekbench पर लिस्टिंग से इस पता चल रहा है कि यह एंड्रॉयड 14 पर चलेगा। Motorola Edge 50 Ultra को 1,947 का सिंगल-कोर CPU कोर और 5,149 का मल्टी-कोर स्कोर मिला है। इसके चिपसेट की अधिकतम क्लॉक स्पीड 3.01 GHz की है। Motorola पूरी Edge 50 सीरीज को इंटरनेशनल मार्केट में 16 अप्रैल को लॉन्च करेगी। इसमें Motorola Edge 50 Pro, Edge 50 Fusion और Edge 50 Ultra शामिल होंगे। कंपनी के Edge 50 Ultra में 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट मिल सकती है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच OLED डिस्प्ले 165 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है।
इस महीने की शुरुआत में देश में Motorola Edge 50 Pro को लॉन्च किया गया था। इसके 8 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट (बॉक्स में 68 W के चार्जर के साथ) का प्राइस 31,999 रुपये और 12 GB RAM + 256 GB स्टोरेज वाले वेरिएंट (बॉक्स में 125 W के चार्जर के साथ ) का 35,999 रुपये है। यह Luxe Lavender, Moonlight Pearl और Black कलर्स में उपलब्ध है।
Motorola के शुरुआती ऑफर में इस
स्मार्टफोन का बेस वेरिएंट 27,999 रुपये और 12 GB RAM वाला वेरिएंट 31,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। पुराने स्मार्टफोन को एक्सचेंज करने पर कस्टमर्स को 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल सकता है। इसके अलावा HDFC बैंक के कार्ड और EMI ट्रांजैक्शंस पर 2,250 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। फ्लिपकार्ट पर नो-कॉस्ट EMI के विकल्प 3,084 रुपये से शुरू होंगे। इसके साथ ही HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से इसे खरीदने पर 2,000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल सकता है।
यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 बेस्ड Hello UI पर चलता है। इसके लिए तीन OS अपग्रेड और चार वर्ष के सिक्योरिटी अपडेट भी मिलेंगे। इसमें 6.7 इंच 1.5K pOLED कर्व्ड डिस्प्ले 144 Hz के रिफ्रेश रेट और 2,0000 निट्स के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 7 Gen 3 SoC दिया गया है।