Motorola ने भारतीय बाजार में नया ऐज सीरीज स्मार्टफोन
Motorola Edge 50 Neo लॉन्च किया है। Edge 50 Neo में 6.4 इंच की pOLED LTPO डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और MediaTek Dimensity 7300 4nm प्रोसेसर दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 4310mAh की बैटरी दी गई है। यहां हम आपको Motorola Edge 50 Neo के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस से लेकर कीमत आदि के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
Motorola Edge 50 Neo Price
Motorola Edge 50 Neo के 8GB + 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 23,999 रुपये है। यह स्मार्टफोन ई-कॉमर्स साइट Flipkart,
मोटोरोला इंडिया ऑनलाइन स्टोरेज और ऑफलाइन स्टोर पर बिक्री के लिए 24 सितंबर से उपलब्ध है। यह स्मार्टफोन Nautical Blue, Latte, Grisaille और Poinciana कलर्स के साथ वीगन लेदर फिनिश में उपलब्ध है।
यह स्मार्टफोन आज 16 सितंबर, 2024 को फ्लिपकार्ट पर शाम 7 बजे से शुरू होने वाले Motorola लाइव कॉमर्स इवेंट के दौरान एक घंटे की स्पेशल सेल के लिए उपलब्ध होगा। लॉन्च ऑफर में 1000 रुपये बैंक डिस्काउंट/ 1000 रुपये में एक्सचेंज बोनस मिलेगा। 2556 रुपये प्रति माह से शुरू होकर 9 महीने तक नो कॉस्ट ईएमआई का लाभ मिलता है। Reliance Jio की ओर से कुल 10 हजार रुपये का लाभ मिलेगा।
Motorola Edge 50 Neo Specifications
Motorola Edge 50 Neo में 6.4 इंच की pOLED LTPO डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 1200×2670 पिक्सल, 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स तक पीक ब्राइटनेस है। यह स्मार्टफोन कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन से लैस है। यह स्मार्टफोन 2.5GHz ऑक्टा कोर MediaTek Dimensity 7300 4nm प्रोसेसर के साथ Mali-G615 MC2 GPU दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 8GB LPDDR4X RAM और 256GB UFS 2.2 इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। इस स्मार्टफोन में 4310mAh की बैटरी दी गई है जो कि 68W टर्बो चार्जिंग और 15W वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इस स्मार्टफोन में इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। ऑडियो सेटअप के लिए इस फोन में यूएसबी टाइप सी, स्टीरियो स्पीकर और डॉल्बी एटम्स शामिल है।
कैमरा सेटअप की बात करें तो इस स्मार्टफोन के रियर में f/1.8 अपर्चर के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, OIS सपोर्ट के साथ 13 मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड कैमरा और 10 मेगापिक्सल टेलीफोटो कैमरा दिया गया है। वहीं फ्रंट में f/2.4 अपर्चर के साथ 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। डाइमेंशन के मामले में इस फोन की लंबाई 154.1 मिमी, चौड़ाई 71.2 मिमी, मोटाई 8.1 मिमी और वजन 171 ग्राम है। यह फोन IP68 रेटिंग के साथ आता है, जिससे धूल और पानी से सुरक्षा सुनिश्चित होती है। यह फोन MIL-STD 810H सर्टिफिकेशन के साथ आता है। कनेक्टिविटी ऑप्शंस में ड्यूल सिम, 5G SA/NSA, ड्यूल 4G VoLTE, वाई-फाई 6, ब्लूटूथ 5.3, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी पोर्ट दिया गया है।