लेनोवो ब्रांड वाले Moto की G6 Series अगले सप्ताह दस्तक दे सकती है। इन स्मार्टफोन से जुड़ी जानकारियां लगातार लीक हो रही हैं।
Moto G6,
Moto G6 Plus और
Moto G6 Play 19 अप्रैल को ब्राज़ील में लॉन्च हो रहे हैं। हालिया तस्वीर से Moto G6 Play के डिज़ाइन और स्पेसिफिकेशन का अंदाज़ा लगा है। बता दें कि फोन की ज्यादातर जानकारियां पहले ही लीक हो चुका हैं। नई लीक में फोन से जुड़े कुछ अपडेट मिले हैं। एक अन्य लीक में पता चला है कि स्मार्टफोन ब्लैक, गोल्ड, इंडिगो, रोज़ गोल्ड और सिल्वर रंग में आ सकता है। यह जानकारी पहले आईं
लीक रिपोर्ट से मेल खाती है।
Moto G6 Play स्पेसिफिकेशन और फीचर
एक
इंस्टाग्राम यूज़र द्वारा पोस्ट की गई तस्वीर को
स्लैशलीक ने देखा है। Moto G6 Play में मोटो एक्स4 की तरह ही ग्लास बिल्ड दिख रहा है। नए Moto G6 Play में 5.7 इंच का डिस्प्ले है, जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर हो सकता है, जिसकी सर्वाधिक क्लॉक स्पीड 1.4 गीगाहर्ट्ज़ है। संभवत: इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 430 या स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर काम करेगा। तस्वीर के मुताबिक, हैंडसेट में 3 जीबी रैम दिए गए हैं। साथ ही यूज़र को मोटो जी6 प्ले में मिल सकती है 4000 एमएएच की बैटरी। फोन में मोटो टर्बो पावर फास्ट चार्जर की सुविधा भी दी जाएगी।
कैमरे की बात करें तो हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का बैक कैमरा हो सकता है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का होगा। लीक हुई तस्वीर में दोनों कैमरों के साथ एलईडी फ्लैश दिख रहा है। स्मार्टफोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया जा सकता है। ध्यान रहे, हाल में लीक हुए
वीडियो में मोटो जी6 प्ले में एचडी प्लस मैक्स विज़न डिस्प्ले देखा गया था। साथ ही इसमें स्नैपड्रैगन 427 प्रोसेसर होने की बात सामने आई थी। जुगलबंदी के लिए मौज़ूद होगा एड्रेनी 308 जीपीयू। वहीं, टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने भी Moto G6, Moto G6 Plus और Moto G6 Play की तस्वीरें लीक की हैं। ये तस्वीरें पहले लीक हुई जानकारियों से पूरी तरह मेल खाती हैं।