मोटोरोला की जी सीरीज़ के अगली जेनरेशन वाले मोटो जी5एस और मोटो जी5एस प्लस को लेकर कई हफ्तों से लगातार लीक और ख़बरें सामने आ रही हैं। पिछले हफ्ते ही मोटो जी5एस प्लस की तस्वीरें लीक हुईं थीं। इन लीक तस्वीरों से मोटो जी5एस प्लस के संभावित कलर वेरिएंट व
डुअल रियर कैमरे के बारे में पता चला था। अब मोटोरोला Moto G5S Plus की नई तस्वीरें सामने आईं हैं।
जाने-माने टिप्सटर रोलैंड क्वांड ने मोटो जी5एस प्लस की नई तस्वीरों को
ट्विटर पर साझा किया। ट्विटर पर मोटो जी5एस प्लस के मिडनाइट ब्लू कलर वेरिएंट को हर तरफ़ से देखा जा सकता है। क्वांड ने इन्हें मोटो जी5एस प्लस की हाई-रिज़ॉल्यूशन तस्वीरें करार दिया है। इससे पहले एक लीक में मोटो जी5एस प्लस के गोल्ड, ग्रे, और सिल्वर कलर वेरिएंट होने की जानकारी सामने आई थी। एक रिपोर्ट में पता चला था कि मोटो जी5एस प्लस मोटोरोला का पहला डिवाइस होगा जो डुअल कैमरा सेटअप के साथ आएगा।
Moto G5S Plus की
प्रेजेंटेशन स्लाइड भी लीक हो चुकीं हैं। इन स्लाइड के मुताबिक, मोटो जी5 और मोटो जी5एस में मुख्य फर्क ऑल-मेटल बॉडी का है। मोटो जी5एस में ऑल-मेटल बॉडी होगी। जबकि रेगुलर वर्ज़न में रियर व किनारे प्लास्टक के बने हैं।
Moto G5S Plus के अब तक लीक हुए स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इस फोन में एक 5.5 इंच एलसीडी डिस्प्ले होगा जिसका रिज़ॉल्यूशन 1080 x 1920 पिक्सल होगा। फोन में एक ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 चिपसेट दिया जा सकता है। इस डिवाइस के फ्रंट पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। और फोन में 3.5 एमएम ईयरफोन जैक भी होगा। वहीं, Moto G5S फुल मेटल बॉडी से लैस होगा और इसमें 5.2 इंच फुल एचडी डिस्प्ले होगा। स्मार्टफोन लॉन्च की बात करें तो लेनोवो के लिए आने वाला साल काफ़ी व्यस्त रहने वाला है। कंपनी के मोटो ज़ेड, मोटो एक्स, मोटो जी और मोटो ई सीरीज़ के स्मार्टफोन लॉन्च होने की उम्मीद है। हाल ही में,
मोटो ज़ेड2 प्ले,
मोटो ज़ेड2 फोर्स, मोटो ई4 और मोटो ई4 प्लस के बारे में जानकारी सामने आई।