मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन 15 मार्च को होगा भारत में लॉन्च

मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन 15 मार्च को होगा भारत में लॉन्च
ख़ास बातें
  • मोटोरोला नई दिल्ली में करेगी लॉन्च इवेंट
  • इनवाइट में सिर्फ मोटो जी5 प्लस का ज़िक्र है, मोटो जी5 का नहीं
  • मोटो जी5 प्लस की कीमत 229 यूरो (करीब 15,300 रुपये) से शुरू होती है
विज्ञापन
मोटोरोला मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन को भारत में 15 मार्च को लॉन्च किया जाएगा। इसकी जानकारी मोटोरोला इंडिया ने इनवाइट भेज कर दी। बताया गया है कि मोटो जी5 प्लस को लॉन्च करने के लिए कंपनी नई दिल्ली में एक इवेंट आयोजित करेगी। गौरतलब है कि लेनोवो ने मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस के मौके पर बार्सिलोना में रविवार को ही अपने मोटो जी5 और मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था।

इनवाइट में सिर्फ मोटो जी5 प्लस का ज़िक्र है। इसके साथ मोटो जी को लॉन्च किया जाएगा या नहीं, यह अभी साफ नहीं है। उम्मीद है कि इस दिन ही मोटोरोला मोटो जी5 को भी भारतीय मार्केट में उतारा जाएगा। अन्य मोटो डिवाइस की तरह लेनोवो के ये नए स्मार्टफोन भी किफायती दाम वाले हैं। मोटो जी5 की कीमत 199 यूरो (करीब 14,000 रुपये) और मोटो जी5 प्लस की कीमत 229 यूरो (करीब 15,300 रुपये) से शुरू होती है।


दोनों स्मार्टफोन में स्क्रीन के नीचे होम बटन में फिंगरप्रिंट स्कैनर इंटिग्रेटेड है। हालांकि, इन डिवाइस की सबसे अहम ख़ासियत है इनमें इंटिग्रेट किया गया गूगल असिस्टेंट। इससे पहले यह फ़ीचर एक्सक्लूसिव तौर पर सिर्फ पिक्सल स्मार्टफोन में दिया गया था। दोनों ही स्मार्टफोन मोटोरोला के एक्सक्लूसिव फ़ीचर जैसे मोटो डिस्प्ले, एक्शन, ट्विस्ट जेस्चर के साथ आते हैं। वहीं बड़े जी5 प्लस में एक ना वन-हैंड मोड भी दिया गया है। इसके साथ ही, दोनों फोन एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर चलता है। फोन लूनर ग्रे और फाइन गोल्ड कलर में मिलेंगे।

सबसे पहले बात करें मोटो जी5 की, तो इस फोन में 5 इंच का फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले और 1.4 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर है। फोन 2 जीबी और 3 जीबी रैम व 16 या 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज में मिलेगा। इसके अलावा स्टोरेज को बढ़ाने के लिए माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) सपोर्ट भी होगा। मोटो जी5 में 2800  एमएएच की रिमूवेबल बैटरी है जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 में पीडीएएफ, अपर्चर एफ/2.0 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल रियर कैमरा है। जबकि सेल्फी लेने के लिए 5 मेगापिक्सल का वाइड-एंगल लेंस का फ्रंट कैमरा है।

मोटो जी5 प्लस स्मार्टफोन में 5.2 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल)  डिस्प्ले है। इसमें 2 गीगाहर्ट्ज़ स्नैपड्रैगन 65 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर है। फोन 2 जीबी, 3 जीबी या 3 जीबी रैम वेरिएंट में आएगा। इंटरनल स्टोरेज के लिए 32 जीबी और 64 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा जबकि 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का सपोर्ट भी होगा।

कैमरे की बात करें तो मोटो जी5 प्लस में 12 मेगापिक्सल का 'द मोस्ट एडवांस्ड' रियर कैमरा है जो डुअल ऑटोफोकस, 4के वीडियो रिकॉर्डिंग, अपर्चर एफ/1.7 और डुअल-एलईडी फ्लैश के साथ आता है। मोटो जी5 प्लस में 3000 एमएएच की नॉन रिमूवेबल बैटरी है। बैटरी टर्बोपावर चार्जिंग सपोर्ट करती है जिसके 15 मिनट की चार्जिंग में 6 घंटे तक के इस्तेमाल की बैटरी मिलने का दावा किया गया है।
  • रिव्यू
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
  • डिज़ाइन
  • डिस्प्ले
  • सॉफ्टवेयर
  • परफॉर्मेंस
  • बैटरी लाइफ
  • कैमरा
  • वैल्यू फॉर मनी
  • खूबियां
  • Decent build quality
  • Turbo charging support
  • Near-stock Android Nougat experience
  • Quick fingerprint sensor
  • कमियां
  • Heating issues
  • No LED indicator
  • Loudspeaker not very good
  • Low-light camera performance could be better
डिस्प्ले5.20 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625
फ्रंट कैमरा5-मेगापिक्सल
रियर कैमरा12-मेगापिक्सल
रैम4 जीबी
स्टोरेज32 जीबी
बैटरी क्षमता3000 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 7.0
रिज़ॉल्यूशन1080x1920 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े: , Motorola, Moto G5, Moto G5 Plus, Moto G5 India, Moto G5 Plus India
गैजेट्स 360 स्टाफ The resident bot. If you email me, a human will respond. और भी
Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. DJI लॉन्च करेगी स्लीक, कॉम्पेक्ट माइक्रोफोन Mic Mini, तस्वीरें लीक!
  2. iPhone से Android में डेटा शेयर होगा चुटकी में, Google Quick Share को लेकर बड़ा अपडेट!
  3. NASA को मंगल पर सूर्य ग्रहण में दिखी यह किसकी आंख!
  4. NASA का Voyager 1 स्पेसक्राफ्ट 43 साल पुरानी तकनीकी की मदद से फिर लौटा!
  5. iPhone की कम्युनिकेशन सर्विसेज को बढ़ाने के लिए 1.5 अरब डॉलर का इनवेस्टमेंट करेगी Apple 
  6. 84 दिनों तक डेली 2.5GB डेटा, अनलिमिटिड 5G, कॉलिंग, Amazon Prime, 22 OTT ऐप वाला धांसू Airtel प्लान!
  7. iQOO 13 फोन भारत में Snapdragon 8 Elite चिपसेट के साथ होगा लॉन्च, टीजर आया सामने
  8. OnePlus 13 बना AnTuTu पर टॉप स्मार्टफोन, iQOO 13, Vivo X200 Pro को छोड़ा पीछे
  9. Ather ने अक्टूबर में की 20,000 यूनिट्स से अधिक की रिकॉर्ड बिक्री
  10. Huawei जल्द लॉन्च कर सकती है Mate 70 सीरीज, मिल सकता है अल्ट्रासॉनिक फिंगरप्रिंट सेंसर 
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2024. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »