Moto G41, Moto G51 और Moto G71 स्मार्टफोन ग्लोबल लॉन्च से पहले इनके रेंडर्स ऑनलाइन लीक हो गए हैं। Lenovo के स्वामित्व वाली की नई Moto G सीरीज़ का हिस्सा होंगे, जो कि इससे पहले कई लीक्स में सामने आ चुके हैं। नई लीक के जरिए इन तीनों Motorola स्मार्टफोन के डिज़ाइन देखने को मिले हैं। मोटो जी51 फोन नवंबर में चीन में लॉन्च हो चुका है, जबकि मोटो जी71 हाल ही में TENAA पर स्पॉट किया गया था। ठीक इसी तरह Moto G41 स्मार्टफोन कथित रूप से Brazil की Anatel सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था।
Moto G41,
Moto G51 और Moto G71 के आधिकारिक दिखने वाले इन रेंडर्स को ट्विटर पर
शेयर किया गया है। टिप्सटर ने पहले कुछ रेंडर्स
शेयर किए थे, जिसको लेकर कहा गया था कि यह मोटो जी41 के रेंडर्स हैं। लेकिन बाद में नए डिवाइस के
रेंडर्स शेयर करते हुए उन्होंने कहा कि यह नए रेंडर्स मोटो जी41 के हैं। उनका क्लियरिफिकेशन थोड़ा अस्पष्ट है, लेकिन उनके कहने का मतलब यह था कि पहले ट्वीट में शेयर किए गए रेंडर Moto G71 के थे। साथ ही, पहले रेंडर में फोन का कैमरा बंप पर OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन लिखा देखा जा सकता था, जो कि टॉप-एंड Moto G71 में हो सकता है।
तीसरे ट्वीट में टिप्सटर ने मोटो जी1 फोन के रेंडर्स शेयर किए हैं।
Motorola Moto G41 specifications (expected)
Motorola Moto G41 के लिए कहा गया है कि इसका कोडनेम "Corfu" है। टिप्सटर द्वारा दोबारा शेयर किए रेंडर्स के जरिए अनुमान लगाया जा सकता है कि यह फोन सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट के साथ आएगा। रेंडर्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप भी देखा जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। इससे पहले मोटोरोला फोन XT2167-1 के साथ Brazil की Anatel सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर स्पॉट किया गया था। इस लिस्टिंग के जरिए सामने आया था कि यह फोन 4,700 एमएएच की बैटरी से लैस होगा।
Motorola Moto G51 specifications (expected)
जैसे कि हमने बताया Motorola Moto G51 को हाल ही में चीन में
लॉन्च किया गया था। यह फोन क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480+ प्रोसेसर से लैस है। फोन में 6.8 इंच का पंच होल एलसीडी डिस्प्ले है, जिसमें 120 हर्ट्ज़ का रिफ्रेश रेट और 240 हर्ट्ज़ का टच सैंपलिंग रेट दिया गया है। Moto G51 में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें मेन सेंसर 50 मेगापक्सिल का S5JKN1 है। साथ में 8 और 2 मेगापिक्सल के दो और सेंसर दिए गए हैं। फोन में 5000mAh की बैटरी है, जो 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। डॉल्बी एटमॉस का भी सपोर्ट है। फिंगर प्रिंट स्कैनर की बात की जाए, तो वह फोन के बैक साइड में है। Moto G51 के चीन में दाम CNY 1,499 (करीब 17,500 रुपये) हैं। इस कीमत में 8GB RAM और 128GB स्टोरेज ऑप्शन मिलता है। फिलहाल इस फोन के भारत समेत अन्य मार्केट में लॉन्चिंग को लेकर किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी गई है।
Motorola Moto G71 specifications (expected)
मोटो जी71 फोन के रेंडर्स में होल-पंच डिस्प्ले डिज़ाइन और ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप देखा जा सकता है, जिसमें प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है जिसके साथ OIS ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइज़ेशन दिया गया है। यह फोन कथित रूप से TENAA पर मॉडल नंबर XT2169-2 के साथ देखा गया था। एक अन्य लीक में कहा गया था कि मोटोरोला मोटो जी71 फोन का कोडनेम 'Corfu5G' होगा और यह एंड्रॉयड 11 पर काम करेगा। फोन में 6.43 इंच फुल-एचडी प्लस ओलेड डिस्प्ले दिया जाएगा, जो कि नए स्नैपड्रैगन 695 5जी प्रोसेसर से लैस होगा। इस फोन को दो साल तक ओएस अपडेट्स मिलेंगे।
फोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह तीन रैम और दो स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ आएगा। लीक के अनुसार, फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया जाएगा जिसका प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का होगा। सेल्फी के लिए इसममें 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की होगी, जिसके साथ 30 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा।