Moto E40 और Moto G Pure स्मार्टफोन को लॉन्च कर दिया गया है। मोटो ई40 फोन को यूरोप में पेश किया गया है, वहीं मोटो जी प्योर स्मार्टफोन को यूएस में पेश किया गया है। मोटो ई40 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। फोन की बैटरी 5,000 एमएएच की है और इसमें रियर फिंगरप्रिंट सेंसर मौजूद है। यह फोन भारत में 12 अक्टूबर को लॉन्च होने वाला है, जिससे कुछ दिन पहले ही इन्हें यूरोप में लॉन्च कर दिया गया है। मोटो जी प्योर मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर से लैस है और इसमें 4,000 एमएएच की बैटरी व डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
Moto E40, Moto G Pure price and sale
Moto E40 की
कीमत EUR 149 (लगभग 12,900 रुपये) है। इस फोन को चारकोल ग्रे और क्ले पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि, स्मार्टफोन की सटिक उपलब्धता डिटेल फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। भारत में नोकिया ई40 स्मार्टफोन 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी सेल Flipkart के जरिए शुरू की जाएगी।
Moto G Pure की बात करें, तो इसकी
कीमत $159.99 (लगभग 12,000 रुपये) है। अनलॉक वेरिएंट प्री-बुकिंग के लिए Best Buy, Walmart, B&H Photo, Amazon और Motorola.com वेबसाइट पर लाइव कर दिया गयया है। फोन की सेल 14 अक्टूबर से Verizon पर शुरू होगी।
इस फोन को चारकोल ग्रे और क्ले पिंक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हालांकि, स्मार्टफोन की सटिक उपलब्धता डिटेल फिलहाल सार्वजनिक नहीं की गई है। भारत में नोकिया ई40 स्मार्टफोन 12 अक्टूबर को लॉन्च किया जाएगा। वहीं, इसकी सेल Flipkart के जरिए शुरू की जाएगी। आने वाले महीनों में T-Mobile, AT&T, Cricket, UScellular, Consumer Cellular, Boost Mobile, Xfinity Mobile, Spectrum Mobile और Republic Wireless फोन को पेश करेंगे। नया मोटो जी प्योर फोन कनाडा में उपलब्ध कराया जाएगा। यह फोन सिंगल डीप इंडिगो कलर ऑप्शन में आता है।
Moto E40 specifications
मोटो ई40 स्मार्टफोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले मिलता है, जो 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन Unisoc T700 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 4 जीबी रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 64 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो ई40 फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। सेंसर में बेहतर नाइट टेक्नोलॉजी के लिए Quad Pixel टेक्नोलॉजी दी गई है। फोन में 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जो कि 40 घंटे तक की यूसेज प्रदान करती है।
Moto G Pure specifications
मोटो जी प्योर फोन एंड्रॉयड 11 पर काम करता है। इसमें 6.5 इंच का एचडी+ (720x1,600 पिक्सल) IPS TFT LCD डिस्प्ले मिलता है, जो कि 20:9 आस्पेक्ट रेशियो और 269पीपीआई पिक्सल डेंसिटी से लैस है। इसके अलावा, फोन में मीडियाटेक हीलियो जी25 प्रोसेसर दिया गया है, जिसके साथ 3 जीबी रैम मिलती है। फोन की स्टोरेज 32 जीबी है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
फोटोग्राफी के लिए मोटो जी प्योर फोन में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। कैमरा में सिंगल एलईडी फ्लैश मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है
फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी विकल्पों में 3.5mm ऑडियो जैक, 4जी एलटीई, Wi-Fi 802.11ac, ब्लूटूथ वी5, यूएसपी टाइप-सी पोर्ट और जीपीएस शामिल है। फोन IP52 रेटेड है। फोन का डायमेंशन 167.36x75.63x8.75mm और भार 188 ग्राम है।