लेनोवो ब्रांड ने भारत में मोटो ई4 प्लस स्मार्टफोन को ऑक्सफोर्ड ब्लू रंग में उपलब्ध कराया है। पुराने वेरिएंट की तरह नए रंग वाला यह वेरिएंट भी सिर्फ एक रैम और स्टोरेज स्पेसिफिकेशन में आता है। ग्राहकों को यह वेरिएंट भी 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज के साथ मिलेगा। Moto E4 Plus का ऑक्सफोर्ड ब्लू कलर वेरिएंट एक्सक्लूसिव तौर पर फ्लिपकार्ट पर 500 रुपये की छूट के साथ 9,499 रुपये में उपलब्ध है। इस हैंडसेट की लॉन्च कीमत 9,999 रुपये है। याद रहे कि इस हैंडसेट को भारत में जुलाई महीने में फाइन गोल्ड और आइरन ग्रे रंग में
लॉन्च किया गया था। ये दोनों वेरिएंट भी फ्लिपकार्ट के बिग बिलियन डेज़ सेल में सस्ते में उपलब्ध हैं।
Moto E4 Plus का सबसे अहम फीचर इसकी 5000 एमएएच की बैटरी है। इसके अलावा यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलता है।
मोटो ई4 प्लस के स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर
Moto E4 Plus 5.5 इंच के एचडी (720x1280 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आएगा। प्लस वेरिएंट में मीडियाटेक एमटीके6737एम प्रोसेसर का इस्तेमाल हुआ है। इसकी बैटरी 5000 एमएएच की है। कैमरे की बात करें तो मोटो ई4 प्लस में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। वहीं, फ्रंट कैमरे का सेंसर 5 मेगापिक्सल का है। कंपनी ने फोन मे एक अलग माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट दिया है।
फोन में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है। स्टोरेज को 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा सकते हैं। मोटो ई4 प्लस की सबसे अहम ख़ासियत है 5000 एमएएच की नॉन-रीमूवेबल बैटरी जो फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी की बात करें तो फोन में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11एन, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.1 और 4जी सपोर्ट करता है। फोन का डाइमेंशन 155x77.5x9.55 मिलीमीटर और वज़न 181 ग्राम है। इसके अलावा फोन में एक्सेलेरोमीटर, एम्बियंट लाइट सेंसर, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर दिए गए हैं।