मोटो के नए बेहद-किफ़ायती हैंडसेट 'ई' सीरीज़ को लेकर पहले भी लीक में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। अब कंपनी अपना मोटो ई4 और
Moto E4 Plus स्मार्टफोन जल्द लॉन्च करने वाली है। और एक ताजा लीक से मोटो ई4 प्लस के डिज़ाइन के बारे में लीक में जानकारी सामने आई है।
टेक्नोफोर्ड ने Moto E4 Plus स्मार्टफोन के कवर
लीक किए हैं। लीक हुए कवर से संकेत मिलते हैं कि स्मार्टफोन को गोल्ड, ब्लू और ब्लैक तीन कलर वेरिएंट में लॉन्च किया जा सकता है। रियर कवर से यह भी पता चलता है कि मोटो ई4 प्लस में एक गोल आकार का कैमरा होगा। फोन के ऊपरी किनारे पर एक 3.5 एमएम ऑडियो जैक और नीचे की तरफ़ एक स्पीकर ग्रिल देखे जा सकते हैं। स्मार्टफोन के दांयीं तरफ़ वॉल्यूम बटन और पावर बटन दिए गए हैं।
इससे पहले टिप्सटर इवान ब्लास ने एक लीक के जरिए संकेत दिए थे कि Moto E4 Plus ना केवल ई4 से थोड़ा बड़ा है, बलेकि इसका डिज़ाइन भी अलग है। गौर करने वाली बात है कि, फोन के होम बटन में एक फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट होगा जबकि
मोटो ई4 के अगले हिस्से में होम बटन नहीं होगा। इसके अलावा दोनों स्मार्टफोन में फ्रंट कैमरे की स्थित भी अलग-अलग है। मोटो ई4 प्लस में मोटो ई4 की तुलना में ज़्यादा पतले बेज़ेल दिए गए हैं।
मोटो ई4 प्लस के एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलने की
ख़बरें हैं। फोन में 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) डिस्प्ले और 1.25 गीगाहर्ट्ज़ मीडियाटेक एमटी6737एम प्रोसेसर दिया जा सकता है। इसके अलावा फोन में 2 जीबी या 3 जीबी रैम के साथ माली-टी720एमपी2 जीपीयू हो सकता है। फोन में 16 जीबी स्टोरेज का विकल्प मिलेगा जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
रियर कैमरे की बात करें तो Moto E4 Plus फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल ऑटोफोकस कैमरा होने की उम्मीद है। सेल्फी के लिए फोन में 5 मेगापिक्सल सेंसर होगा। फोन को पावर देने के लिए 5000 एमएएच की रिमूवेबल बैटरी हो सकती है। इसके अलावा कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, ब्लूटूथ 4.2, एनएफसी (चुनिंदा मार्केट), वाई-फाई 802.11 एन, एफएम रेडियो, माइक्रो-यूएसबी और जीपीएस जैसे फ़ीचर दिए जा सकते हैं।
मोटो ई4 स्मार्टफोन को भी 17 जुलाई को मोटो ई4 प्लस के साथ लॉन्च किया जा सकता है।
पहले आई लीक रिपोर्ट के मुताबिक, मोटटो ई4 के अनलॉक वर्ज़ की कीमत 150 यूरो (करीबप 10,500 रुपये), जबकि ई4 प्लस दो वेरिएंट में आएगा। 3 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 190 यूरो (करीबप 13,300 रुपये) से शुरू होगी।
मोटो ई4 में इसमें 5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी 294 पिक्सल प्रति इंच है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। इस फोन में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2800 एमएएच की बैटरी होगी। फोन की इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर 128 जीबी तक की माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल करने की सुविधा होगी। यह फोन लूनर ग्रे कलर में लॉन्च किया जा सकता है।