माइक्रोमैक्स का यू टेलीवेंचर्स ब्रांड जल्द ही अपने यू यूरेका प्लस का अपग्रेडेड वेरिएंट पेश कर सकता है। इसका खुलासा बेंचमार्क और इंपोर्ट / एक्सपोर्ट साइट की लिस्टिंग से हुआ।
भारतीय इंपोर्ट / एक्सपोर्ट वेबसाइट
ज़ौबा पर नए यू हैंडसेट को लिस्ट किया गया है जिसे 21 मार्च को भारत में लाया गया था। इस हैंडसेट का मॉडल नंबर यू5200 है। स्मार्टफोन को चीन से मंगाया गया था और इसकी घोषित कीमत 9,036 रुपये प्रति हैंडसेट थी। ध्यान रहे कि इंपोर्ट / एक्सपोर्ट वेबसाइट की प्राइस लिस्टिंग सिर्फ घोषित कीमत होती है। मार्केट में डिवाइस की कीमत आमतौर अलग होती है।
इसके अलावा यू5200 को जीएफएक्स बेंच साइट पर स्पेसिफिकेशन के साथ लिस्ट किया गया है। जीएफएक्स बेंच लिस्टिंग के मुताबिक, यू5200 में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले, ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 प्रोसेसर, एड्रेनो 405 जीपीयू, 3 जीबी रैम, 16 जीबी स्टोरेज, 13 मेगापिक्सल का रियर और 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है।
याद रहे कि यू ब्रांड ने पिछले साल दिसंबर महीने में अपना
यू यूटोपिया फोन लॉन्च किया था। यू का फ्लैगशिप हैंडसेट यू यूटोपिया शानदार स्पेसिफिकेशन वाला डिवाइस है और इसकी कीमत 24,999 रुपये है।
यू यूटोपिया हैंडसेट को एयरक्राफ्ट ग्रेड एल्यूमीनियम से बनाया गया है और यह 7.2 मिलीमीटर पतला है। हैंडसेट में 5.2 इंच का क्यूएचडी (2560x1440 पिक्सल) शार्प ओजीएस टीपी डिस्प्ले है। स्क्रीन की पिक्सल डेनसिटी है 565 पीपीआई। हैंडसेट में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट और 4 जीबी के रैम मौजूद हैं। 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ आने इस स्मार्टफोन में माइक्रोएसडी कार्ड (128 जीबी तक) के लिए सपोर्ट मौजूद है।
इसमें सोनी के 21 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ मौजूद है ट्रू टोन डुअल एलईडी फ्लैश। सेल्फी के दीवानों को ध्यान में रखते हुए 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी दिया गया है। रियर कैमरे से यूज़र 4के रिज़ॉल्यूशन के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे। डिवाइस को पावर देने के लिए मौजूद है 3,000 एमएएच की बैटरी।