Mi 10 Lite और Mi 10 Lite Zoom Edition एक-दूसरे से कितने अलग?

मी 10 लाइट फोन एंड्रॉयड आधारित MIUI 11 पर काम करता है। वहीं, Mi 10 Lite Zoom Edition एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 पर काम करता है। दोनों ही फोन में 6.57-इंच एमोलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले हैं, जिसके आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हैं।

Mi 10 Lite और Mi 10 Lite Zoom Edition एक-दूसरे से कितने अलग?

Mi 10 Lite Zoom Edition है कैमरा दीवानों के लिए

ख़ास बातें
  • Mi 10 Lite पिछले महीने यूरोपियन मार्केट में हुआ था लॉन्च
  • Zoom Edition में मिलेगा 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा
  • मई से शुरू होगी मी 10 लाइट की सेल
विज्ञापन
Mi 10 Lite पिछले महीने Xiaomi के सबसे सस्ते 5जी स्मार्टफोन के तौर पर लॉन्च हुआ था। यह फोन क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर जैसे कई प्रभावी स्पेसिफिकेशन के साथ पेश किया गया है। वहीं, इस हफ्ते शाओमी ने अपना नया Mi 10 Lite Zoom Edition लॉन्च किया है, यह फोन भी क्वाड रियर कैमरा सेटअप और ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ 5जी से लैस है। यही नहीं, इसकी तरह दोनों ही फोन में कई और समानताएं भी मौजूद है, लेकिन हम आपकी सहूलियत के लिए इन दिनों फोन को एक साथ रखकर यह बताने की कोशिश करते हैं कि आखिर कौन-सी चीज़ इन्हें एक-दूसरे से अलग बनाती है।
 

Mi 10 Lite vs Mi 10 Lite Zoom Edition: Price

मी 10 लाइट 5जी की कीमत 349 यूरो (लगभग 29,200 रुपये) है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन का रैम और स्टोरेज वेरिएंट साफ नहीं किया है, HDBlog की मानें, तो यह फोन 6 जीबी + 64 जीबी या फिर 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आ सकता है। स्मार्टफोन चार अलग-अलग रंग के विकल्पों के साथ मई की शुरुआत से यूरोपीय बाजारों में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि भारत के बाजार के लिए उपलब्धता की जानकारी अभी तक सामने नहीं आई है।

Xiaomi Mi 10 Lite Zoom Edition की बात करें, तो इसके 6 जीबी + 64 जीबी मॉडल की कीमत CNY 2,099 (लगभग 22,500 रुपये) है, वहीं 6 जीबी + 128 जीबी मॉडल की कीमत CNY 2,299 (लगभग 24,700 रुपये) होगी। 8 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत CNY 2,499 (लगभग 26,900 रुपये) है और 8 जीबी + 256 जीबी मॉडल की कीमत CNY 2,799 (लगभग 30,100 रुपये) है। यह फोन बैरी ब्लू, लीकोरिस ब्लैक, पेपरमिंट ग्रीन, पीच पिंक और टैंगी ऑरेंज कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा।
 

Mi 10 Lite vs Mi 10 Lite Zoom Edition: Specifications

मी 10 लाइट फोन एंड्रॉयड आधारित MIUI 11 पर काम करता है। वहीं, Mi 10 Lite Zoom Edition एंड्रॉयड 10 आधारित MIUI 11 पर काम करता है। दोनों ही फोन में 6.57-इंच एमोलेड ट्रू-कलर डिस्प्ले हैं, जिसके आस्पेक्ट रेशियो 20:9 हैं। दोनों ही फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी चिपसेट से लैस हैं, हालांकि मी 10 लाइट फोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम दिया गया है और मी 10 लाइट ज़ूम एडिशन में 8 जीबी एलपीडीडीआर4एक्स रैम मौजूद है।

फोटोग्राफी के लिए दोनों ही फोन में क्वाड कैमरा सेटअप मौजूद है, जैसा कि हमने पहले बताया। हालांकि, Mi 10 Lite का प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है और सेंकेडरी कैमरा 8 मेगापिक्सल का, 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैंर दिया गया है। सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मौजूद है। वहीं, ज़ूम एडिशन में भी आपको 48 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा मिलेगा, 8 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा, 8 मेगापिक्सल के टेलीफोटो कैमरा के साथ 50एक्स डिजिटल ज़ूम और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। इस फोन में भी सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

दोनों ही फोन में 4,160 एमएएच की बैटरी के साथ 20 वाट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा। कनेक्टिविटी के लिए दोनों ही फोन में 5जी सपोर्ट, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी5.1 और जीपीएस दिया गया है। इसके अलावा मी 10 लाइट में 3.5 एमएम हेडफोन जैक मिलेगा। दोनों ही फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है। इन सब के अलावा दोनों ही फोन का डाइमेंशन 163.1x74.7x7.988एमएम है और वज़न 192 ग्राम है।
  • मुख्य स्पेसिफिकेशन
  • ख़बरें
डिस्प्ले6.57 इंच
प्रोसेसरक्वालकॉम स्नैपड्रैगन 765जी
फ्रंट कैमरा16-मेगापिक्सल
रियर कैमरा48-मेगापिक्सल + 8-मेगापिक्सल + 2-मेगापिक्सल
रैम6 जीबी
स्टोरेज64 जीबी
बैटरी क्षमता4160 एमएएच
ओएसएंड्रॉ़यड 10
रिज़ॉल्यूशन1080x2400 पिक्सल
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News

विज्ञापन

Follow Us

विज्ञापन

#ताज़ा ख़बरें
  1. Samsung Galaxy Unpacked Event में कल लॉन्च होंगे Galaxy Z Fold 7, Z Flip 7
  2. Technlogy News Today: OnePlus के स्मार्टफोन लॉन्च से लेकर मोबाइल टैरिफ बढ़ने की संभावना, ये हैं आज की महत्वपूर्ण खबरेें
  3. Honor का X70 जल्द होगा लॉन्च, 8,300mAh की दमदार बैटरी
  4. अब Gmail का पासवर्ड ही खतरा बन गया है! Google ने दी सख्त चेतावनी, इन 3 तरीकों से खुद को रखें सेफ
  5. मोबाइल का इस्तेमाल जल्द हो सकता है महंगा, टेलीकॉम कंपनियों की प्राइस बढ़ाने की तैयारी
  6. 90 शहरों में 10 मिनट में घर पर डिलीवर होंगे JioBharat और JioPhone Prima
  7. OnePlus Buds 4 भारत में लॉन्च, 45 घंटे तक चलेगी बैटरी, जानें प्राइस, फीचर्स
  8. अब बिना इंटरनेट और नंबर के होगी चैट, Bitchat उड़ा देगा WhatsApp के होश!
  9. Amazon Prime Day Sale: OnePlus 13 को 10,000 रुपये के डिस्काउंट पर खरीदने का मौका
  10. OnePlus Nord CE 5 Launched in India: 7100mAh बैटरी वाला नया वनप्लस मिड-रेंज फोन भारत में लॉन्च, जानें कीमत
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2025. All rights reserved.
ट्रेंडिंग प्रॉडक्ट्स »
लेटेस्ट टेक ख़बरें »