Mi 10 Lite 5G चीन में 27 अप्रैल को लॉन्च होने वाला है। लॉन्च के पहले Xiaomi ने अपने वीबो अकाउंट पर स्मार्टफोन के प्रचार के लिए कई टीज़र पोस्टर साझा किए हैं। अब कंपनी ने एक नया पोस्टर जारी किया है, जिससे पता चलता है कि मी 10 लाइट 5जी में शामिल पेरिस्कोप कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन सपोर्ट और 50X ज़ूम सपोर्ट करेगा। इसके अलावा कंपनी ने बुधवार को वीबो पर कुछ अलग-अलग पोस्ट में स्मार्टफोन के डिस्प्ले टाइप, रंग विकल्प और डायमेंशन का भी खुलासा किया। याद दिला दें कि Xiaomi ने पिछले महीने फरवरी में Mi 10 सीरीज़ के नए स्मार्टफोन के रूप में Mi 10 Lite 5G को यूरोप में पेश किया था। बता दें कि Xiaomi आगामी Mi 10 Lite 5G को चीन में Mi 10 Youth Edition के रूप में लॉन्च कर सकती है और इसके यूरोप मॉडल से अलग होने की उम्मीद है।
इस हफ्ते की शुरुआत में शाओमी ने वीबो पर एक पोस्ट में इशारा दिया था कि मी 10 लाइट 5जी का चीनी वेरिएंट अलग-अलग फीचर्स के साथ आएगा। इनसे पता चला था कि फोन के रियर कैमरा मॉड्यूल में एक पेरिस्कोप कैमरा होगा। अब नए
खुलासे में पता चला है कि पेरिस्कोप कैमरा ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) और 50X ज़ूम सपोर्ट के साथ आएगा। हालांकि कंपनी ने अन्य तीन रियर कैमरों की जानकारी नहीं दी। याद दिला दें कि Mi 10 Lite के
यूरोप वेरिएंट में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर शामिल है।
इसके अलावा बुधवार को Xiaomi ने पुष्टि की थी कि Xiaomi Mi 10 Lite 5G (या मी 10 यूथ एडिशन) को कम से कम चार रंग के विकल्पों में पेश किया जाएगा। रंग विकल्पों में ब्लू बेरी, ग्रीन टी, ऑरेंज स्टॉर्म और पिंक पीच शामिल होंगे। एक अलग
पोस्ट ने इशारा दिया है कि स्मार्टफोन का एक ब्लैक कलर वेरिएंट भी होगा और साथ में एक 'स्पेशल एडिशन' भी होगा। इसके अलावा यह भी पुष्टि की गई कि फोन एमोलेड डिस्प्ले पैनल के साथ आएगा, "जो साधारण एलसीडी की तुलना में 33 प्रतिशत पतला होग।" शाओमी ने यह भी
बताया कि Mi 10 Lite 5G फोन 8 एमएम मोटा होगा और इसका वज़न 200 ग्राम होगा।
अभी तक चीन में मी 10 लाइट की कीमत की पुष्टि नहीं हुई है। शाओमी ने मी 10 लाइट 5जी को 349 यूरो (लगभग 29,000 रुपये) में यूरोप में लॉन्च किया था। जैसा कि नाम से पता चलता है स्मार्टफोन 5जी कनेक्टिविटी को सपोर्ट करता है।
इससे पहले एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि Mi 10 Lite 5G चार अलग-अलग वेरिएंट में लॉन्च होगा, जिसमें 6 जीबी + 64 जीबी, 6 जीबी + 128 जीबी, 8 जीबी + 128 जीबी और 8 जीबी + 256 जीबी वेरिएंट शामिल होंगे। यह भी उम्मीद है कि इस लॉन्च इवेंट में शाओमी अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए वर्ज़न यानी MIUI 12 को भी पेश कर सकती है।