एलजी क्यू6+ स्मार्टफोन बुधवार को भारत में लॉन्च हो गया। इससे पहले कंपनी ने
पिछले महीने ही एलजी क्यू6 स्मार्टफोन लॉन्च किया था। क्यू6 सीरीज़ के बारे में कहा गया है कि इन स्मार्टफोन में किफ़ायती दाम में प्रीमियम फ़ीचर दिए गए हैं। इस स्मार्टफोन में एक 5.5 इंच फुलविज़न डिस्प्ले है जिसका आस्पेक्ट रेशियो 18:9 है। एलजी क्यू6+ और
एलजी क्यू6 में बेहद मामूली फर्क है। LG Q6+ में जहां 4 जीबी रैम व 64 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज दी गई है वहीं एलजी क्यू6 में 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज दी गई है।
एलजी क्यू6+ कीमत, उपलब्धता और फ़ीचरएलजी क्यू6+ की कीमत भारत में 17,990 रुपये है। और इसकी बिक्री बुधवार से रिटेल स्टोर के जरिए एस्ट्रो ब्लैक और आइस प्लेटिन कलर वेरिएंट में शुरू होगी। फुलविज़न डिस्प्ले के अलावा, स्मार्टफोन में एक फेस अनलॉक फ़ीचर भी है। एलजी क्यू6 से तुलना करें तो एलजी क्यू6+के बाकी सभी स्पेसिफिकेशन एक जैसे हैं। एलजी क्यू6 की कीमत 14,990 रुपये है।
यह आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x2160 पिक्सल) 18:9 डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 435 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिए गए हैं। प्राइमरी कैमरा 13 मेगापिक्सल का है और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का।
LG Q6+ की इनबिल्ट स्टोरेज 256 जीबी है और ज़रूरत पड़ने पर आप 2 टीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर पाएंगे। एलजी क्यू6+ के कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/जी/एन, ब्लूटूथ वी4.2, एनएफसी और 3.5 एमएम हेडफोन जैक शामिल हैं। बैटरी 3000 एमएएच की है। एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप और प्रॉक्सिमिटी सेंसर का इसका हिस्सा हैं। स्मार्टफोन का डाइमेंशन 142.5x69.3x8.1 मिलीमीटर और वज़न 149 ग्राम है।