ऐसा लगता है कि चीनी मार्केट में
ज़ूक ज़ेड2 प्रो स्मार्टफोन
लॉन्च करने के बाद लेनेवो अपने इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन ज़ेड1 भारत में लॉन्च करने की तैयारी कर ली है। दरअसल, लेनोवो ने
z1iscoming.com नाम की वेबसाइट को लाइव किया है। वेबसाइट पर फिलहाल एक ही पेज उपलब्ध है। इसमें ज़ूक ब्रांड का ज़िक्र नहीं है। सिर्फ ज़ेड1 और लेनोवो के नाम इस्तेमाल किया गया है। 'ज़ेड1' बहुत हद
ज़ूक ज़ेड1 स्मार्टफोन की ओर इशारा करता है। याद रहे कि इस स्मार्टफोन को पिछले साल
चीन में लॉन्च किया गया था। हालांकि इसे कब तक लॉन्च किया जाएगा, यह अभी साफ नहीं है।
आपको बता दें कि ज़ूक, लेनोवो का सबब्रांड है। इसे पिछले साल अगस्त महीने में लॉन्च किया गया था। इस ब्रांड के हैंडसेट सिर्फ ई-कॉमर्स साइट पर मिलते हैं। ज़ेड1 इस ब्रांड का पहला स्मार्टफोन है। चीन में इसे 1,799 चीनी युआन (करीब 18,000 रुपये) में लॉन्च किया गया था।
चीन वाला वर्ज़न एंड्रॉयड 5.1.1 लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है जिसके ऊपर कंपनी ने अपने ज़ेडआईयूआई स्किन का इस्तेमाल किया गया है। इसका ग्लोबल सायनोजेन ओएस 12.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलेगा। यह
जानकारी पहले ही कंपनी दे चुकी है।
ये तो बात हुई सॉफ्टवेयर की। जहां तक ज़ूक ज़ेड1 के इंटरनेशलन वर्ज़न के हार्डवेयर स्पेसिफिकेशन का सवाल है तो यह चीन वाले वर्ज़न जैसा ही रहेगा।
ज़ूक ज़ेड1 में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसके फ्रंट पैनल में होम बटन दिया गया है। गौर करने वाली बात है कि ज़ेड1 स्मार्टफोन में मौजूद होम बटन फिंगरप्रिंट स्कैनर के तौर पर भी काम करेगा। डिवाइस 2.5 गीगाहर्ट्ज़ क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 प्रोसेसर के साथ आएगा। हैंडसेट में 3 जीबी का रैम है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 330 जीपीयू इंटिग्रेटेड। डिवाइस डुअल नैनो-सिम कार्ड को सपोर्ट करता है और यह इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है। स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। डिवाइस में 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मौजूद है। यह 4100 एमएएच की बैटरी से लैस है।
चीन में इस हैंडसेट के व्हाइट और ग्रे कलर वेरिएंट उपलब्ध कराए गए थे। ज़ूक ज़ेड1 स्मार्टफोन का डाइमेंशन 155.7x77.3x8.9 मिलीमीटर है और वज़न 175 ग्राम।