लेनोवो के ज़ूक ब्रांड ने अपना
ज़ूक ज़ेड2 प्रो स्मार्टफोन चीन में लॉन्च कर दिया है। इसकी कीमत चीन के मार्केट में 2699 चीनी युआन (करीब 27,600 रुपये) है। यह दाम 6 जीबी रैम और 128 स्टोरेज वाले वेरिएंट का है। इस वेरिएंट की बुकिंग शुक्रवार से कंपनी की चीनी वेबसाइट से की जा सकेगी। इसके 4 जीबी रैम और 64 जीबी वाले वेरिएंट की बुकिंग 10 मई से शुरू होगी। फिलहाल कंपनी ने इस मॉडल की कीमत का खुलासा नहीं किया है।
स्मार्टफोन की सबसे अहम खासियत 6 जीबी का रैम है। हाल के दिनों में चीन की कई स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने इस फ़ीचर को अपने डिवाइस का हिस्सा बनाया है। ज्ञात हो कि एलईईको
एलई मैक्स 2, वर्नी अपोलो,
मेज़ू प्रो 6 और
वीवो एक्सप्ले5 एलीट जैसे चुनिंदा फोन भी 6 जीबी रैम के साथ आते हैं।
ज़ूक ज़ेड2 प्रो स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। इसके ऊपर ज़ेडयूआई 2.0 स्किन मौजूद है। हैंडसेट में 5.2 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन सुपर एमोलेड 2.5डी कर्व्ड ग्लास डिस्प्ले है। यह 2.15 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर से लैस है और ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 530 जीपीयू इंटिग्रेटेड है।
स्मार्टफोन में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल-टोन फ्लैश मॉड्यूल से लैस है। इसका फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है। ज़ूक 2 प्रो में 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, जीपीएस और यूएसबी3.1 टाइप-सी कनेक्टिविटी फ़ीचर मौजूद हैं। स्मार्टफोन को पावर देने का काम करेगी 3100 एमएएच की बैटरी है जो क्वालकॉम क्विक चार्ज़ 3.0 को सपोर्ट करती है।
ज़ूक ज़ेड2 प्रो के पिछले हिस्से पर एक हार्ट रेट सेंसर भी मौजूद है। मेटल बॉडी डिजाइन वाले इस फोन में डिस्प्ले के नीचे फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।