एक बार फिर हम आपको बता रहे हैं कि इस हफ्ते कौन-कौन से नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च? लेनोवो ने अपने ज़ूक ब्रांड के तहत चीन में अपना ज़ूक एज स्मार्टफोन लॉन्च किया। एलजी ने सीईएस 2017 ट्रेड शो से पहले के सीरीज़ के 4 स्मार्टफोन और स्टायलस 3 फोन लॉन्च करने का ऐलान किया। हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च हुए सभी बड़े स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के बारे में।
एलजी के3, के4, के8 , के10 और स्टायलस 3एलजी ने लास वेगास में होने वाले सीईएस 2017 शो से पहले चार नए के सीरीज़ स्मार्टफोन और एक नया स्टायलस 3 फोन लॉन्च करने की
घोषणा की है। दक्षिण कोरियाई कंपनी का कहना है कि
एलजी के3 (2017),
के4(2017),
के8(2017),
के10 (2017) और
स्टायलस 3 स्मार्टफोन मिड-रेंज सेंगमेंट में कंपनी के पोर्टफोलियो को मजबूत करेंगे। इन सभी नए एलजी स्मार्टफोन को सीईएस 2017 इवेंट में पेश किया जाएगा।
एलजी का कहना है कि नए मिड-रेंज स्मार्टफोन में 120 डिग्री वाइड एंगल फ्रंट कैमरा लेंस व रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर है। कंपनी के मुताबिक, के सीरीज़ स्मार्टफोन को 'ग्राहकों की अलग-अलग जरूरत के मुताबिक' लॉन्च किया गया है। कंपनी ने कहा है कि आने वाले हफ्तों में इन फोन की उपलब्धता के बारे में स्थानीय बाजार के हिसाब से जानकारी दी जाएगी। इन सभी स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन व फ़ीचर के बारे में जानकारी आप इस लिंक पर
क्लिक कर पढ़ सकते हैं।ज़ूक एजलेनोवो के ज़ूक ब्रांड ने चीन में मंगलवार को एज स्मार्टफोन
लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की बिक्री घरेलू मार्केट में 1 जनवरी से शुरू होगी। लेनोवो ज़ूक एज के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) है और 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट 2,499 चीनी युआन (करीब 24,500 रुपये) में मिलेगा। ज़ूक एज को सेरामिक व्हाइट और टाइटेनियम क्रिस्टल ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
ज़ूक एज की सबसे अहम खासियत 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 5.5 इंच के फुल-एचडी टीडीडीआई डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। इसमें ग्लास के नीचे एक यू टच फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसके बारे में 0.09 सेकेंड में हैंडसेट अनलॉक करने का दावा किया गया है। यह बिल्ट-इन ब्लड ऑक्सीजन हॉर्ट रेट सेंसर के साथ आएगा। डुअल सिम (नैनो सिम) ज़ूक एज एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित ज़ेडयूआई 2.5 पर चलता है। स्मार्टफोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, यह 1.12 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए नहीं बढ़ाया जा सकेगा।
ज़ेन सिनेमैक्स क्लिकज़ेन मोबाइल ने मंगलवार को अपना 4जी वीओएलटीई स्मार्टफोन सिनेमैक्स क्लिक भारत में
लॉन्च कर दिया। ज़ेन सिनेमैक्स क्लिक की कीमत 6,190 रुपये है। कंपनी का कहना है कि यह फोन ऑनलाइन व ऑफलाइन रिटेल स्टोर पर उपलब्ध होगा।
डुअल सिम
ज़ेन सिनेमैक्स क्लिक एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है और इसमें 5.5 इंच एचडी (720x1280 पिक्सल) ऑनसेल डिस्प्ले दिया गया है। इस स्मार्टफोन में 64-बिट 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर है। रैम 1 जीबी रैम है। कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में फ्लैश के साथ 8 मेगापिक्सल रियर ऑटोफोकस कैमरा है। फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल है। सिनेमैक्स क्लिक में 8 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ा सकते हैं। इस स्मार्टफोन में 2700 एमएएच की बैटरी है जिससे 30 घंटे का स्टैंडबाय टाइम दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज पिंक गोल्ड कलर वेरिएंटसैमसंग ने इसी साल अप्रैल में अपने
सैमसंग गैलेक्सी एस7 एज का पिंक गोल्ड कलर वेरिएंट
लॉन्च किया था। इससे पहले, यह फोन ब्लैक ऑनिक्स, गोल्ड प्लेटिनम, व्हाइट पर्ल (भारत में नहीं) और सिल्वर टाइटेनियम लॉन्च हुआ था। अब, दक्षिण कोरियाई कंपनी ने आखिरकार भारत में नया कलर वेरिएंट उपलब्ध करा दिया है। नए कलर वेरिएंट को भी पुरानी कीमत 50,900 रुपये में ही बेचा जाएगा।
बात करें स्पेसिफिकेशन की तो गैलेक्सी एस7 एज में 5.5 इंच सुपर एमोड डिस्प्ले है जो क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) रिज़ॉल्यूशन के साथ आता है। इस फोन में ऑक्टा-कोर एक्सीनॉस 8890 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम है। फोन में 12 मेगापिक्सल का डुअल पिक्सल रियर कैमरा है जो एफ/1.7 अपर्चर और स्मार्ट ओआईएस फीचर से लैस है। इसी अपर्चर के साथ सेल्फी सेंसर के साथ फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। सॉफ्टवेयर की बात करें तो गैलेक्सी एस7 और एस7 एज एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फिंगरप्रिंट सेंसर और डस्ट व वाटर रेजिस्टेंस के लिए आईपी68 रेटिंग है।
ब्लू लाइफ मैक्सब्लू ने अपना नया स्मार्टफोन ब्लू लाइफ मैक्स
लॉन्च कर दिया है। ब्लू लाइफ मैक्स को अमेरिका में कंपनी के आधिकारिक रिटेल पार्टनर अमेज़न पर उपलब्ध है। फोन के अनलॉक वेरिएंट की कीमत 118.87 डॉलर (करीब 8,100 रुपये) है। यह फोन डार्क ब्लू कलर वेरिएंट में आएगा।
इस फोन में 3700 एमएएच की बैटरी। कंपनी का दावा है कि आम इस्तेमाल के साथ फोन की बैटरी तीन दिन तक चलेगी। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। फोन 4जी एलटीई कनेक्टिविटी के साथ आता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। ब्लू के इस स्मार्टफोन में 5.5 इंच आईपीएस डिस्प्ले है जो 720 x 1280 पिक्सल रिज़ॉल्यूशन डिस्प्ले के साथ आता है।
ब्लू लाइफ मैक्स में 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर मीडियाटेक एमटी6737 प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में 2 जीबी रैम है। इनबिल्ट स्टोरेज 1 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया ज सकता है। बात करें कैमरे की तो ब्लू लाइफ मैक्स में 8 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 5 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। दोनों ही कैमरों में एलईडी फ्लैश भी है। फोन में सुरक्षा के लिए फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है।