लेनोवो के ज़ूक ब्रांड ने चीन में मंगलवार को एज स्मार्टफोन लॉन्च किया। इस स्मार्टफोन की बिक्री घरेलू मार्केट में 1 जनवरी से शुरू होगी। लेनोवो ज़ूक एज के दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। 4 जीबी रैम वेरिएंट की कीमत 2,299 चीनी युआन (करीब 22,500 रुपये) है और 6 जीबी रैम वाला वेरिएंट 2,499 चीनी युआन (करीब 24,500 रुपये) में मिलेगा। ज़ूक एज को सेरामिक व्हाइट और टाइटेनियम क्रिस्टल ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
ज़ूक एज की सबसे अहम खासियत 2.35 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है। हैंडसेट में 5.5 इंच के फुल-एचडी टीडीडीआई डिस्प्ले के साथ कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन है। इसमें ग्लास के नीचे एक यू टच फिंगरप्रिंट सेंसर है जिसके बारे में 0.09 सेकेंड में हैंडसेट अनलॉक करने का दावा किया गया है। यह बिल्ट-इन ब्लड ऑक्सीजन हॉर्ट रेट सेंसर के साथ आएगा।
डुअल सिम (नैनो सिम) ज़ूक एज एंड्रॉयड 7.0 नूगा पर आधारित ज़ेडयूआई 2.5 पर चलता है। स्मार्टफोन का रियर कैमरा 13 मेगापिक्सल का है। यह एफ/2.2 अपर्चर, पीडीएएफ और सीएएफ हाइब्रिड ऑटोफोकस से लैस है। फ्रंट कैमरा 8 मेगापिक्सल का है, यह 1.12 माइक्रॉन पिक्सल सेंसर से लैस है। इनबिल्ट स्टोरेज 64 जीबी है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए नहीं बढ़ाया जा सकेगा। कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी एलटीई, वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.1 और जीपीएस/ ए-जीपीएस शामिल हैं। ज़ूक एज में 3100 एमएएच की बैटरी है और इसका डाइमेंशन 142.9x74.5x7.68 मिलीमीटर है। वज़न 160 ग्राम है। अन्य सेंसर में एक्सेलेरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैगनेटोमीटर और प्रॉक्सिमिटी सेंसर शामिल हैं।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें