लेनोवो द्वारा अपने स्मार्टफोन में स्टॉक एंड्रॉयड इस्तेमाल करना, इस साल के सबसे बड़ी खबरों में से एक है। गैजेट्स 360 ने
यह जानकारी आप तक सबसे पहले पहुंचाई थी। कंपनी का यह फैसला लेनोवो स्मार्टफोन यूज़र के लिए बेहद ही फायदेमंद नज़र आता है। हालांकि, इस बदलाव के बावज़ूद तेज़ी से एंड्रॉयड अपडेट का वादा शायद ही निभ पाए।
कंपनी ने 'स्मार्टफोन के अपग्रेड प्लान' के सपोर्ट पेज को अपडेट किया है। इसमें लेनोवो के8 सीरीज़ के हैंडसेट का ज़िक्र है जिन्हें लॉन्च के वक्त एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट का वादा किया गया था। हमें ये तो पता है कि लेनोवो के8, लेनोवो के8 नोट और लेनोवो के8 प्लस स्मार्टफोन को एंड्रॉयड ओ का अपडेट मिलेगा। अब हमें यह भी पता लग गया है कि चीनी कंपनी
Lenovo K8 और
Lenovo K8 Note के लिए अपडेट जून 2018 तक ज़ारी करेगी।
Lenovo K8 Plus को यह अपडेट जुलाई 2018 तक मिलेगा।
इसका मतलब है कि अपडेट के लिए लेनोवो के8, के8 नोट और के8 प्लस यूज़र को 9 महीने का इंतज़ार करना होगा। यह उम्मीद से ज़्यादा वक्त है, क्योंकि स्मार्टफोन स्टॉक एंड्रॉयड पर चलते हैं जो बेहतर परफॉर्मेंस के साथ नियमित व तेज़ अपडेट के वादे के साथ आते हैं। कंपनी को अपडेट ज़ारी करने के लिए पहले जितनी मशक्कत करने की ज़रूरत नहीं है। ऐसा भी हो सकता है कि कंपनी अपडेट देर से जारी करने की बात कर रही हो, लेकिन ऐसा डेडलाइन से काफी पहले कर दिया जाए।
इस घोषणा को हम लेनोवो के वादे की पुष्टि के तौर पर भी देख सकते हैं। इस बार कंपनी ने ओरियो अपडेट मिलने वाले
स्मार्टफोन की सूची में नए फोन भी जोड़े हैं। बता दें कि एंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट के साथ यूज़र को पिक्चर इन पिक्चर मोड, नोटिफिकेशन चैनल फीचर, नोटिफिकेशन बैज और एंड्रॉयड इंस्टेंट ऐप्स जैसे काम के फीचर मिल जाएंगे।
अगस्त महीने में
लेनोवो ने गैजेट्स 360 को जानकारी दी थी कि वह वाइब प्योर यूआई को बंद कर देगी। के8 सीरीज़ से पहले के सभी लेनोवो स्मार्टफोन इसी ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आते थे।