लेनोवो ने इसी साल अगस्त में अपना के8 नोट स्मार्टफोन
लॉन्च किया था। अब लेनोवो के8 नोट खरीदने वाले ग्राहकों के लिए अच्छा मौका है। अमेज़न इंडिया पर स्मार्टफोन सस्ते में मिल रहा है। Lenovo K8 Note की सबसे अहम ख़ासियत है इसमें दिए गए दो रियर कैमरे। कंपनी का यह पहला स्मार्टफोन था जो स्टॉक एंड्रॉयड पर चलता है। लेनोवो का यह स्मार्टफोन वेनॉम ब्लैक और फाइन गोल्ड कलर वेरिएंट में एक्सक्लूसिव तौर पर अमेज़न इंडिया पर मिलता है।
अमेज़न इंडिया से इन दोनों वेरिएंट को 1,000 रुपये कम कीमत में खरीदा जा सकता है। इसके साथ ही कई दूसरे ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
लेनोवो के8 नोट के 3 जीबी रैम/32 जीबी वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये और 4 जीबी रैम/64 जीबी वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है। अमेज़न इंडिया पर लेनोवो के8 नोट का 3 जीबी रैम वेरिएंट
11,999 रुपये में जबकि 4 जीबी रैम वेरिएंट
12,999 रुपये में खरीदने के लिए उपलब्ध है। इसके अलावा ई-कॉमर्स साइट कई बड़े बैंकों के क्रेडिर्ट कार्ड पर नो कॉस्ट ईएमआई विकल्प भी दे रही है। इसके अलावा आइ़डिया, 56 दिनों के लिए 343 रुपये के प्लान में 64 जीबी 4जी डेटा के साथ अनलिमिटेड कॉल दे रही है। वहीं किंडल ईबुक्स पर (300 रुपये तक) पर 80 प्रतिशत छूट भी मिलेगी। इसके अलावा पुराने फोन को एक्सचेंज करने पर 9,601 रुपये तक की छूट भी मिलेगी।
Lenovo K8 Note के स्पेसिफिकेशनडुअल सिम लेनोवो के8 नोट एंड्रॉयड 7.1.1 नूगा पर चलेगा। इसमें 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है जिसपर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास की प्रोटेक्शन मौज़ूद है। स्मार्टफोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ डेका-कोर मीडियाटेक एमटी6797 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। प्रोसेसर के साथ आपके पास चुनने के लिए 3 जीबी और 4 जीबी रैम का विकल्प होगा। रियर हिस्से पर 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर है। इस सेंसर की मदद से बोकेह इफेक्ट आता है। रियर कैमरे के साथ डुअल-एलईडी सीसीटी फ्लैश मॉड्यूल दिया गया है। लेनोवो के8 नोट के फ्रंट पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 13 मेगापिक्सल का कैमरा है।
लेनोवो के8 नोट के दोनों वेरिएंट 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड को सपोर्ट करते हैं। कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, डुअल-बैंड वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ वी4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी और 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। स्मार्टफोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी गई है। बैकपैनल पर फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा जिसे रियर कैमरे के नीचे जगह मिली है।