• होम
  • मोबाइल
  • फ़ीचर
  • लेनोवो के6 पावर, कूलपैड मेगा 3 और अन्य बड़े स्मार्टफोन जो इस हफ्ते हुए लॉन्च

लेनोवो के6 पावर, कूलपैड मेगा 3 और अन्य बड़े स्मार्टफोन जो इस हफ्ते हुए लॉन्च

जानें वनप्लस 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट वनप्लस 3टी भारत में कब से होगा उपलब्ध? आज हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च हुए सभी बड़े स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के बारे में।

लेनोवो के6 पावर, कूलपैड मेगा 3 और अन्य बड़े स्मार्टफोन जो इस हफ्ते हुए लॉन्च
ख़ास बातें
  • दमदार बैटरी वाला लेनोवो के6 पावर भारत में 9,999 रुपये में लॉन्च कर दिया
  • कूलपैड ने इस हफ्ते तीन सिम वाला कूलपैड मेगा 3 लॉन्च कर दिया
  • वनप्लस 3टी भी इस हफ्ते भारत में लॉन्च कर दिया गया
इस हफ्ते कौन-तौन से नए स्मार्टफोन हुए लॉन्च? कूलपैड ने लॉन्च किए तीन सिम सपोर्ट वाले अनोखे फ़ीचर के साथ अपना नए बजट स्मार्टफोन। जानें वनप्लस 3 का अपग्रेडेड वेरिएंट वनप्लस 3टी भारत में कब से होगा उपलब्ध? आज हम आपको बताएंगे इस हफ्ते लॉन्च हुए सभी बड़े स्मार्टफोन की कीमत, स्पेसिफिकेशन और फ़ीचर के बारे में।

लेनोवो के6 पावर
लेनोवो इंडिया ने अपने लेटेस्ट स्मार्टफोन के6 पावर को भारत में लॉन्च कर दिया है। लेनोवो के6 पावर की कीमत 9,999 रुपये है। यह एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट फ्लिपकार्ट पर मिलेगा। हैंडसेट की बिक्री 6 दिसंबर दोपहर 12 बजे से शुरू होगी।
 

लेनोवो के6 पावर में 5 इंच फुल एचडी (1920x1090 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। लेनोवो के इस फोन में 1.4 गीगाहर्ट्ज़ के ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 430 प्रोसेसर के साथ 3 जीबी रैम दिया गया है। ग्राफिक्स के लिए एड्रेनो 505 जीपीयू इंटिग्रेटेड है। स्टोरेज 32 जीबी है जिसे 128 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा। इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ सोनी आईएमएक्स258 सेंसर वाला 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है। सेल्फी और वीडियो चैटिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कंपनी ने इस फोन में 4000 एमएएच की बैटरी दी है। इसके बारे में 48 घंटे तक का टॉक टाइम और 649 घंटे तक का स्टैंडबाय टाइम देने का दावा किया गया है।

कूलपैड मेगा 3 और नोट 3एस
चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कूलपैड ने भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन मेगा 3 और नोट 3एस लॉन्च किए हैं। कूलपैड मेगा 3 तीन सिम कार्ड सपोर्ट करने वाला फोन है और इसकी कीमत 6,999 रुपये है। वहीं, कूलपैड नोट 3एस स्मार्टफोन 9,999 रुपये में मिलेगा। दोनों ही स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेंगे।

सबसे पहले बात कूलपैड मेगा 3 की। तीन सिम कार्ड को सपोर्ट करने वाले इस 4जी फोन में 5.5 इंच का एचडी (1280x720 पिक्सल) आईपीएस डिस्प्ले है। मेगा 3 फोन में 1.25 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर एमटी6737 चिपसेट का इस्तेमाल किया गया है। मल्टीटास्किंग के लिए मौज़ूद है 2 जीबी रैम। इनबिल्ट स्टोरेज 16 जीबी है जिसे ज़रूरत पड़ने पर 64 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा। स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलेगा।
 

अब बात कूलपैड नोट 3एस की। 5.5 इंच के आईपीएस एचडी डिस्प्ले वाला यह फोन स्पेसिफिकेशन के लिहाज से मेगा 3 से ज़्यादा पावरफुल नज़र आता है। इसमें कंपनी ने 1.36 गीगाहर्ट्ज़ ऑक्टा-कोर एमएसएम8929 चिपसेट के साथ 3 जीबी रैम दिया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है और यूज़र 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी का भी इस्तेमाल कर सकेंगे। यह डुअल सिम फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित कूल यूआई 8.0 पर चलेगा। कूलपैड नोट 3एस में 13 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है और सेल्फी के दीवानों के लिए 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है।

लावा एक्स50+
लावा ए97 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लावा ने एक और बजट हैंडसेट पेश किया है। लावा एक्स50+ स्मार्टफोन कंपनी द्वारा जुलाई महीने में लॉन्च किए गए लावा एक्स50 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसकी कीमत 9,199 रुपये है। लावा एक्स50+ को कंपनी की वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। कंपनी की ओर से इसे आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
 

स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लावा एक्स50+ में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस ऑन-सेल डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा। लावा एक्स50+ में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, ऑटोफोकस और 1080 पिक्सल वीडियो सपोर्ट से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। बैटरी की क्षमता 2800 एमएएच है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन में यूज़र दो सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।

वनप्लस 3टी (भारत में लॉन्च)
वनप्लस ने शुक्रवार को भारत में अपना नया स्मार्टफोन वनप्लस 3टी लॉन्च कर दिया। कंपनी शुक्रवार को नई दिल्ली में एक लॉन्च इवेंट आयोजित किया। वनप्लस 3टी के 64 जीबी वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये जबकि 128 जीबी वेरिएंट 34,999 रुपये है। यह फोन 14 दिसंबर से एक्सक्लूसिव तौर पर ई-कॉमर्स साइट अमेज़न इंडिया पर मिलेगा।
 

वनप्लस 3 और वनप्लस 3टी में फर्क की बात करें तो नए स्मार्टफोन में तेज क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है जबकि ओरिजिनल में स्नैपड्रैगन 820 प्रोसेसर है। नया फोन 64 जीबी और 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में आता है जबकि वनप्लस 3 सिर्फ 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट में ही मिलता है। कंपनी ने रिज़ॉल्यूशन को दोगुना करते हुए वनप्लस 3टी में 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया है। जबकि वनप्लस 3 में 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। फोन में 3400 एमएएच की बड़ी बैटरी है जबकि वनप्लस 3 में 3000 एमएएच की बैटरी है। यह फोन डैश चार्ज (5वी 4ए) फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी सपोर्ट करता है। इन दोनों स्मार्टफोन के बाकी स्पेसिफिकेशन एक जैसे ही हैं। वनप्लस 3टी में भी एल्युमिनियम मेटल यूनिबॉडी डिज़ाइन है। होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर है और कैपेसिटिव हार्डवेयर बटन के अलावा अलर्ट स्लाइडर भीहै। यह फोन यूएसबी 2.0 टाइप-सी पोर्ट और 3.5 एमएम हेडफोन जैक के साथ आता है। इस फोन में 5.5 इंच फुल एचडी (1080x1920 पिक्सल) ऑप्टिक एमोलेड डिस्प्ले है जो कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस फोन में 6 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम है।

मेज़ू एम3एक्स और मेज़ू प्रो 6 प्लस
मेज़ू एम3एक्स और मेज़ू प्रो 6 प्लस स्मार्टफोन को चीन में लॉन्च किया गया है। मेज़ू एम3एक्स की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) और मेज़ू प्रो 6 प्लस का दाम 2,999 चीनी युआन (करीब 29,900 रुपये) से शुरू होता है। इन दोनों स्मार्टफोन की बिक्री क्रमशः 8 दिसंबर और 23 दिसंबर से शुरू होगी।

मेज़ू एम3एक्स और मेज़ू प्रो 6 प्लस के रैम और स्टोरेज पर आधारित पर दो वेरिएंट पेश किए गए हैं। मेज़ू एम3एक्स के 3 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज की कीमत 1,699 चीनी युआन (करीब 16,900 रुपये) है। वहीं, 4 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज वाला वेरिएंट 1,999 चीनी युआन (करीब 19,900 रुपये) में मिलेगा।

मेज़ू प्रो 6 प्लस के 2 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 8890 चिपसेट और 64 जीबी स्टोरेज वाले वेरिएंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 29,900 रुपये) है। 2.3 गीगाहर्ट्ज़ एक्सीनॉस 8890 चिपसेट और 128 जीबी स्टोरेज वाला वर्ज़न 3,299 चीनी युआन (करीब 32,800 रुपये) में मिलेगा।
 

मेज़ू एम3एक्स स्मार्टफोन में 5.5 इंच का फुल-एचडी (1080x1920 पिक्सल) एलसीडी डिस्प्ले है। इसमें 2.3 गीगाहर्ट्ज़ 64 बिट मीडियाटेक पी20 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ ग्राफिक्स के लिए एआरएम माली टी880 जीपीयू दिया गया है। नया एम3एक्स फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फ्लाइम ओएस पर चलेगा। यह डुअल सिम स्लॉट के साथ आता है। मेज़ू एम3एक्स में 12 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ डुअल-टोन एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट है। सेल्फी के लिए एफ/2.0 अपर्चर वाला 5 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। फिंगरप्रिंट सेंसर होम बटन का भी काम करता है। स्मार्टफोन में 3200 एमएएच की बैटरी है और यह फास्ट चार्ज़िंग सपोर्ट करती है।

वहीं मेज़ू प्रो 6 प्लस में 5.7 इंच का क्वाडएचडी (1440x2560 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जो प्रेशर सेंसेटिव डिस्प्ले के साथ आता है। इस पर कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 की प्रोटेक्शन दी गई है। हैंडसेट में एक्सीनॉस 8890 चिपसेट के साथ 4 जीबी रैम और माली टी880 एमपी10 जीपीयू दिया गया है। प्रो 6 प्लस भी एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित फ्लाइम ओएस 6 पर चलता है। मेज़ू प्रो 6 प्लस का कैमरा सेटअप मेज़ू एम3एक्स वाला ही है। बस इसका रियर कैमरा डुअल-टोन 10 एलईडी रिंग फ्लैश, लेज़र ऑटोफोकस और 4 एक्सिस ऑप्टिकल इमेज स्टेबलाइज़ेशन से लैस है। फिंगरप्रिंट सेंसर के अलावा हैंडसेट में हार्ट रेट सेंसर और इंफ्रारेड सेंसर भी दिए गए हैं। इसकी बैटरी 3400 एमएएच की है।

कूल चेंजर 1सी
लेईको और कूलपैड ने अपनी साझेदारी का दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे कूल चेंजर 1सी का नाम दिया गया है। यह स्मार्टफोन कूलपैड की आधिकारिक साइट के साथ लेमॉल डॉट कॉम और जेडी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 899 चीनी युआन (करीब  9,000 रुपये) है और चीनी मार्केट में यह 6 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
 

कूल चेंजर 1सी में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है जिसमें चार कोर 1.2 गीगाहर्ट्ज़ की और बाकी चार कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉकस्पीड देंगे। हैंडसेट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है। यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईयूआई 5.8 पर चलेगा। लेईको और कूलपैड के कूल चार्जर में 1सी में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट से लैस है। चेंजर 1सी में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।

इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2
इंटेक्स ने एक्वा सीरीज़ में नया एंट्री-लेवल स्मार्टफोन एक्वा क्लासिक 2 लॉन्च कर दिया है। इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2 की कीमत 4,600 रुपये है। यह फोन सभी रिटेल स्टोर पर खरीदने के लिए उपलब्ध है। इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2 में 5 इंच (480x854 पिक्सल) एफडब्ल्यूवीजीए डिस्प्ले है। स्क्रीन की डेनसिटी 196 पीपीआई है। इस स्मार्टफोन में 1.2 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर और ग्राफिक्स के लिए माली-400 एमपीटू दिया गया है। रैम 1 जीबी है। इनबिल्ट स्टोरेज 8 जीबी है जिसे मेमोरी कार्ड के जरिए 32 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
 

बात करें कैमरे की तो इंटेक्स एक्वा क्लासिक 2 में एलईडी फ्लैश के साथ एक 8 मेगापिक्सल का ऑटो फोकस रियर कैमरा है। सेल्फी के शौकीनों के लिए 5 मेगापिक्सल कैमरा है। यह फोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलता है। यह एक डुअल सिम स्मार्टफोन है। एक्वा क्लासिक 2 में 2200 एमएएच की बैटरी है।
Comments

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

Share on Facebook Gadgets360 Twitter ShareTweet Share Snapchat Reddit आपकी राय google-newsGoogle News
 
 

ADVERTISEMENT

Advertisement

#ट्रेंडिंग टेक न्यूज़
  1. 5 लाख साल पुरानी लकड़ी की बनी चीज ने खोला मनुष्य का बड़ा राज!
  2. 65, 55, 50 और 43 इंच डिस्प्ले में Haier K800GT स्मार्ट TV लॉन्च, कीमत 16,990 से शुरू
  3. 120 इंच बड़ा TV Hisense L5K Laser हुआ लॉन्च! 4K रिजॉल्यूशन, 1TB तक है स्टोरेज, जानें कीमत
  4. Samsung Galaxy S23 FE में ट्रिपल रियर कैमरा के मिल सकता है Exynos 2200 SoC
  5. Huawei ने लॉन्च किया फ्लेक्सिबल OLED पैनल वाला दुनिया का पहला टैबलेट MatePad Pro 13.2
  6. Redmi Pad SE अफॉर्डेबल टैबलेट 8,000 एमएएच बैटरी, 8GB रैम के साथ लॉन्च
  7. Chandrayaan 3 : -200 डिग्री ठंड झेलने के बाद क्‍या ‘नींद’ से जागेंगे विक्रम और प्रज्ञान? आ गई इम्तिहान की घड़ी, जानें लेटेस्‍ट अपडेट
  8. सिंगल चार्ज में 510 किलोमीटर चलने वाली EV BYD Yuan Plus Champion Edition लॉन्च, जानें कीमत
  9. Mini E-Bike 1 हुई 250W मोटर और बिल्ट इन GPS के साथ पेश
  10. Pushpa 2 Trailer: अल्लू अर्जुन की Pushpa 2 का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज! साड़ी, गहनों में नज़र आए एक्टर!
  11. KRK ने Twitter के Elon Musk को ब्लू टिक शुल्क पर दिया जबरदस्त रिप्लाई, देखें!
  12. ‘Sex Education’ सीजन 4 से ‘Jaane Jaan’ तक... OTT पर इस वीकेंड क्‍या है खास? जानें
  13. Blaupunkt ने लॉन्च किए दो ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर, जानें कीमत और फीचर्स
  14. 85 इंच बड़ी 4K स्क्रीन के साथ Hisense Vidda S85 गेमिंग TV लॉन्च, जानें कीमत
  15. Tata Sky Binge+ की कीमत में फिर से कटौती, इस बार 1,500 रुपये
  16. Amazon Great Indian Festival 2023 : एमेजॉन की फेस्टिवल सेल 8 अक्‍टूबर से, मिलेंगे ये ऑफर्स
  17. इन 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को चलाने के लिए नहीं है लाइसेंस, पॉल्यूशन की जरूरत
  18. FIR against Anand Mahindra: एयर बैग फेलियर केस में आनंद महिंद्रा पर हुई FIR पर कंपनी ने जारी किया बयान
  19. Flipkart Big Billion Days Sale 2023 : 8 अक्‍टूबर से शुरू होगी फ्लिपकार्ट सेल, जानें हर डिटेल
  20. Jawa 42 और Yezdi Roadster के नए प्रीमयम वेरिएंट हुए भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.98 लाख से शुरू
  21. सिंगल चार्ज में चलेगी 437 किमी चलने वाली Tata Nexon EV Max लॉन्च, मात्र 56 मिनट में 80% चार्ज और धाकड़ फीचर्स से लैस
  22. दुनिया की 10 सबसे महंगी कार, 200 करोड़ से भी ज्यादा है सबसे महंगी गाड़ी की कीमत
  23. Xiaomi ने लॉन्च किया अपना पहला सेंट्रल एयर कंडीशनर, रैपिड कूलिंग और स्मार्ट फीचर्स से है लैस
  24. Amazon Great Indian Festival 2023 सेल 8 अक्टूबर से शुरू, जानें टॉप डील्स, डिस्काउंट और अन्य ऑफर
  25. COVID-19 वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे करें ऑनलाइन डाउनलोड? ये रहा तरीका...
  26. Infinix Smart 4 Plus भारत में 7,999 रुपये में लॉन्च, 6,000mAh बैटरी से है लैस
  27. Infinix Zero 30 5G Review in Hindi: प्रीमियम एक्सपीरियंस बजट में!
  28. iPhone 12 से लेकर सभी आईफोन मॉडल्स पर मिल रही है 16,000 रुपये तक की छूट, ऐसे उठाएं फायदा...
  29. Itel A60 Launched : 6.6 इंच डिस्‍प्‍ले, 5000mAh बैटरी, 32GB स्‍टोरेज के साथ आईटेल का सस्‍ता फोन लॉन्‍च, जानें दाम
  30. Itel P55 5G, S23+ Launched In India: 10 हजार से कम में भारत का पहला 5G स्मार्टफोन लॉन्च!
#ताज़ा ख़बरें
  1. Jawa 42 और Yezdi Roadster के नए प्रीमयम वेरिएंट हुए भारत में लॉन्च, कीमत Rs. 1.98 लाख से शुरू
  2. New York is sinking : न्‍यू यॉर्क शहर का जोशीमठ जैसा हाल! जमीन में धंस रहा, जानें पूरा मामला
  3. Tecno Spark 20C लॉन्च से पहले 4GB RAM, MediaTek Helio P35 प्रोसेसर के साथ यहां आया नजर
  4. Bitcoin में जोरदार तेजी, एक दिन में प्राइस 562 डॉलर बढ़ा
  5. Ulefone Armor 24 रग्ड स्मार्टफोन 22000mAh की विशाल बैटरी, 64 मेगापिक्सल के दो कैमरा के साथ लॉन्च
  6. चंद्रयान-3 चांद के साउथ पोल पर नहीं हुआ था लैंड! चीनी वैज्ञानिक का दावा
  7. OnePlus Buds 3 ईयरबड्स 33 घंटे की बैटरी, ANC, Bluetooth 5.3 के साथ होंगे लॉन्च! रेंडर लीक
  8. Amazon Great Indian Festival 2023 सेल 8 अक्टूबर से शुरू, जानें टॉप डील्स, डिस्काउंट और अन्य ऑफर
  9. Lenovo Tab M11 में हो सकता है 11 इंच LCD डिस्प्ले,  MediaTek Helio G88 SoC
  10. HP की भारत में क्रोमबुक लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग के लिए Google के साथ पार्टनरशिप
© Copyright Red Pixels Ventures Limited 2023. All rights reserved.