लेईको और कूलपैड ने अपनी साझेदारी का दूसरा स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इसे कूल चेंजर 1सी का नाम दिया गया है। यह स्मार्टफोन कूलपैड की आधिकारिक साइट के साथ लेमॉल डॉट कॉम और जेडी डॉट कॉम पर रजिस्ट्रेशन के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 899 चीनी युआन (करीब 9,000 रुपये) है और चीनी मार्केट में यह 6 दिसंबर से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।
कूल चेंजर 1सी में 5.5 इंच का फुल-एचडी आईपीएस (1080x1920 पिक्सल) डिस्प्ले है। इसमें ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 652 प्रोसेसर है जिसमें चार कोर 1.2 गीगाहर्ट्ज़ की और बाकी चार कोर 1.8 गीगाहर्ट्ज़ की क्लॉकस्पीड देंगे। हैंडसेट में 3 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज दी गई है।
यह डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर आधारित ईयूआई 5.8 पर चलेगा। लेईको और कूलपैड के कूल चार्जर में 1सी में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो डुअल टोन एलईडी फ्लैश, एफ/2.0 अपर्चर, पीडीएएफ और 4के वीडियो रिकॉर्डिंग सपोर्ट से लैस है। चेंजर 1सी में एफ/2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी है।
कूल चेंजर 1सी का डाइमेंशन 152x74.8x8.2 मिलीमीटर है और वज़न 172 ग्राम। हैंडसेट 4जी, वीओएलटीई सपोर्ट, वाई-फाई 802.11 एसी, ब्लूटूथ 4.1, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी टाइप-सी कनेक्टिविटी फ़ीचर के साथ आएगा। हैंडसेट में 4060 एमएएच की बैटरी है और यह फास्ट चार्ज़िंग को सपोर्ट करती है।
याद रहे कि लेईको और कूलपैड ने अपने कूल रेंज के पहले स्मार्टफोन
कूल1 डुअल को अगस्त महीने में
लॉन्च किया था। इसे 1,099 चीनी युआन में लॉन्च किया गया था।