लावा ए97 स्मार्टफोन लॉन्च करने के बाद घरेलू इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी लावा ने एक और बजट हैंडसेट पेश किया है। लावा एक्स50+ स्मार्टफोन कंपनी द्वारा जुलाई महीने में लॉन्च किए गए
लावा एक्स50 का अपग्रेडेड वेरिएंट है। इसकी कीमत 9,199 रुपये है।
लावा एक्स50+ को कंपनी की वेबसाइट पर
लिस्ट किया गया है। कंपनी की ओर से इसे आधिकारिक तौर पर उपलब्ध कराए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस स्मार्टफोन के ज़्यादातर स्पेसिफिकेशन और डिज़ाइन पुराने वाले वेरिएंट जैसे ही हैं। मुख्त अंतर इनबिल्ट स्टोरेज और वीओएलटीई सपोर्ट का है। इसके अलावा एक्स50+ में टाइम लैप्स वीडियो के साथ कुछ गेस्चर शॉर्टकट भी दिए गए हैं।
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो लावा एक्स50+ में 5.5 इंच का एचडी (720x1280 पिक्सल) आईपीएस ऑन-सेल डिस्प्ले है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज़ क्वाड-कोर प्रोसेसर के साथ 2 जीबी रैम का इस्तेमाल किया गया है। इनबिल्ट स्टोरेज 32 जीबी है जिसे ज़रूरत पड़ने पर 32 जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड के ज़रिए बढ़ाया जा सकेगा।
कैमरा की बात करें तो लावा एक्स50+ में 8 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है जो एलईडी फ्लैश, ऑटोफोकस और 1080 पिक्सल वीडियो सपोर्ट से लैस है। फ्रंट पैनल पर 5 मेगापिक्सल का सेंसर है। इसके साथ एक एलईडी फ्लैश भी दिया गया है। बैटरी की क्षमता 2800 एमएएच है। एंड्रॉयड 6.0 मार्शमैलो पर चलने वाले इस फोन में यूज़र दो सिम कार्ड इस्तेमाल कर सकेंगे।
कनेक्टिविटी फ़ीचर में 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ वी4.0, 3.5 एमएम ऑडियो जैक शामिल हैं। इसे ब्लू और व्हाइट-गोल्ड रंग में उपलब्ध कराया गया है।