बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से एक Lava का Blaze 2 5G अगले सप्ताह लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने लगभग छह महीने पहले Lava Blaze 2 4G को पेश किया था। Lava Blaze 2 5G को तीन कलर्स में उपलब्ध कराया जाएगा। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 6020 SoC दिया जा सकता है।
Lava ने X पर एक वीडियो पोस्ट कर इस
स्मार्टफोन को 2 नवंबर को लॉन्च करने की जानकारी दी है। इस वीडियो में यह लाइट ब्लू, पर्पल और ब्लैक कलर्स में दिख रहा है। इसके रियर में दो कैमरा और एक रिंग लाइट के लिए सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल है। हालांकि, कंपनी ने इसके प्राइस और स्पेसिफिकेशंस का खुलासा नहीं किया है। इसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा हो सकता है। इसका प्राइस 9,000 रुपये से 10,000 रुपये के बीच होने की संभावना है। Lava ने अप्रैल में Blaze 2 4G को 8 GB RAM + 128 GB स्टोरेज के साथ 8,999 रुपये में लॉन्च किया था। इस स्मार्टफोन में 6.5 इंच IPS LCD 2.5D कर्व्ड डिस्प्ले 90 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ है। इसमें ऑक्टाकोर Unisoc T616 SoC दिया गया है। इसकी डुअल रियर कैमरा यूनिट में 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। इसकी 5,000 mAh की बैटरी 18 W वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है।
भारत में स्मार्टफोन की शिपमेंट्स तीसरी तिमाही में तीन प्रतिशत घटी हैं। हालांकि, दक्षिण कोरिया की कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी
Samsung ने 79 लाख स्मार्टफोन्स की शिपमेंट और 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ इस मार्केट में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। इस वर्ष की शुरुआत में कंपनी ने Galaxy S23 सीरीज लॉन्च की थी और इसने सैमसंग का मार्केट शेयर बढ़ाने में मदद की है।
चीन की स्मार्टफोन मेकर Xiaomi इस मार्केट में दूसरे स्थान पर है। इसके बाद चीन की स्मार्टफोन कंपनियां Vivo, Realme और Oppo हैं। आगामी फेस्टिवल सेल्स और कंज्यूमर सेंटीमेंट बेहतर होने से स्मार्टफोन की सेल्स बढ़ने की उम्मीद है। मार्केट एनालिसिस फर्म Canalys ने एक रिपोर्ट में बताया है कि तीसरी तिमाही में देश में 4.3 करोड़ स्मार्टफोन्स की शिपमेंट की गई। यह वर्ष-दर-वर्ष आधार पर तीन प्रतिशत की गिरावट है। सैमसंग के पास इस मार्केट में बड़ी हिस्सेदारी है। कंपनी ने जुलाई-सितंबर के दौरान 79 लाख स्मार्टफोन्स की शिपमेंट के साथ अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। चीन की शाओमी ने लगभग 18 प्रतिशत मार्केट शेयर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया है।