इस स्मार्टफोन में एक नया साइड बटन हो सकता है जो अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone में दिए गए कैमरा कंट्रोल बटन की तरह कार्य करेगा
इस स्मार्टफोन में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी
बड़ी स्मार्टफोन कंपनियों में से शामिल Lava का नया स्मार्टफोन जल्द लॉन्च किया जाएगा। Lava Agni 4 के प्रमुख स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ लीक से जानकारी मिली है। कंपनी की ओर से भी इस स्मार्टफोन के टीजर दिए गए हैं। यह Agni 3 5G की जगह लेगा। Lava Agni 4 में डुअल रियर कैमरा यूनिट दी जाएगी।
इस स्मार्टफोन में एक नया साइड बटन हो सकता है जो अमेरिकी डिवाइसेज मेकर Apple के iPhone में दिए गए कैमरा कंट्रोल बटन की तरह कार्य करेगा। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में टिप्सटर Debayan Roy (@Gadgetsdata) ने बताया है कि Lava Agni 4 में 5,000 mAh की बैटरी 66 W वायर्ड फास्ट चार्जिंग के लिए सपोर्ट के साथ होगी। इस स्मार्टफोन की डुअल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है।
Lava Agni 4 में 1.5K OLED डिस्प्ले 120 Hz के रिफ्रेश रेट के साथ हो सकता है। इस स्मार्टफोन में एल्यूमीनियम का मिडल फ्रेम और ग्लास का बैक पैनल होगा। Lava Agni 4 का प्राइस 25,000 रुपये तक हो सकता है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर MediaTek Dimensity 8350 दिया जा सकता है। इसके कैमरा आइलैंड के डिजाइन में बदलाव किया जा सकता है। हाल ही में यह स्मार्टफोन को ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) की साइट पर मॉडल नंबर - LXX525 के साथ लिस्ट हुआ था।
Lava Agni 3 5G में 6.78 इंच 3D कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले (1,200 x 2,652 पिक्सल्स) के रिजॉल्यूशन, 120 Hz के रिफ्रेश रेट और 1,200 निट्स के पीक ब्राइटनेस के साथ है। इस स्मार्टफोन में 1.74 इंच का सेकेंडरी AMOLED डिस्प्ले (336 x 480 पिक्सल्स) है। इसमें प्रोसेसर के तौर पर ऑक्टाकोर MediaTek Dimensity 7300X दिया गया है। Lava Agni 3 की 5,000mAh की बैटरी 66 W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। यह स्मार्टफोन Android 14 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है। Lava Agni 3 की डुअल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल Sony प्राइमरी कैमरा और 8 मेगापिक्सल का टेलीफोटो कैमरा 3x जूम के साथ है। इसके फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉल्स के लिए 16 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। इसमें सिक्योरिटी के लिए इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
विज्ञापन
विज्ञापन
Numeros Motors ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक स्कूटर n-First, जानें प्राइस, रेंज