OnePlus 8T स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है, जिसके साथ कई नए फीचर्स पेश किए गए हैं जैसे 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट, नया डिज़ाइन और 120 हर्ट्ज़ डिस्प्ले। हार्डवेयर के अलावा, यह पहला Oneplus स्मार्टफोन है जो कि OxygenOS 11 के साथ आया है, जो कि एंड्रॉयड 11 आधारित है। वनप्लस ने ऑक्सीज़नओएस के ओवरऑल सभी डिज़ाइन और फंक्शनैलिटिज़ को बदलकर इसे एक हाथ से इस्तेमाल में और आसान बना दिया है।
आप देखेंगे कि ऐप्स के ज्यादातर कॉन्टेंट को नीचे की तरफ स्थित कर दिया है, जिसके बाद आपके अंगूठे की पहुंच इन तक आसान हो गई है। वहीं स्क्रीन का ऊपरी हिस्सा काफी खाली व कम जानकारी से सम्मलित है। यह देखने में काफी हद तक Samsung के वनयूआई जैसा लगता है, जो कि बुरा नहीं है। ऑक्सीज़नओएस 11 में कुछ नए फीचर्स व शॉर्टकट्स शामिल किए गए है, तो चलिए एक नज़र डालते हैं इन्हीं कुछ फीचर्स पर।
आपको बता दें, नीचे बताए गए फीचर्स वनप्लस 8 सीरीज़ के बाकि फोन जिसमें
OnePlus 8 और
OnePlus 8 Pro स्मार्टफोन शामिल हैं जब इन्हें ऑक्सीज़नओएस 11 में अपडेट कर दिया जाएगा, तो इनमें भी यह फीचर्स उपलब्ध होंगे।
OnePlus 7 और OnePlus 7T को लेकर माना जा रहा है कि इन फोन के लिए यह अपडेट दिसंबर महीने में ज़ारी किया जाएगा, जबकि OnePlus 6T, OnePlus 6 और OnePlus Nord स्मार्टफोन को भी यह अपडेट प्राप्त होगा, लेकिन फिलहाल अपडेट रोलआउट तारीख का खुलासा नहीं किया गया है।
1. Gaming tools
वनप्लस के गेम स्पेस ऐप को ऑक्सीज़नओएस 11 के साथ नया आइकन प्राप्त हुआ है। इसके ज्यादातर फंक्शन पहले जैसे ही हैं, लेकिन इसकी सेटिंग्स में एक नया विकल्प शामिल हो गया है जिसका नाम है 'गेमिंग टूल'। इस विकल्प को इनेबल करने के बाद आप स्क्रीन के बायीं व दायीं कॉर्नर से किसी भी गेम में स्वाइप डाउन करके मैन्यू को ओवरले कर सकते हैं। इस मैन्यू से आप सिस्टम टेम्परेचर और बैटरी लेवल देख सकते हैं और इसमें व्हाट्सऐप, इंस्टाग्राम आदि का शॉर्टकट भी मौजूद है।
2. Always-on ambient display
वनप्लस स्मार्टफोन में लम्बे समय से एम्बिएंट डिस्प्ले फीचर था। लेकिन ऑक्सीज़नओएस 11 अपडेट के बाद इसमें ऑलवेज़-ऑन एम्बिएंट डिस्प्ले सेटिंग्स शामिल हो गई है। आप अपने
वनप्लस 8टी स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर डिस्प्ले पर क्लिक करें और फिर एम्बिएंट डिस्प्ले को इनेबल करें। आप यहां सेट कर सकते हैं कि आप कितनी देर तक के लिए ऑलवेज़-ऑन डिस्प्ले को चाहते है इसके अलावा आप इसे हमेशा के लिए भी ऑन रख सकते हैं।
3. Dark mode
वनप्लस 8टी पर ऑक्सीज़नओएस 11 के साथ सेटिंग्स में डार्क मोड विकल्प मिलता है। आप क्विक सेटिंग्स पैनल में जाकर टॉगल बटन का इस्तेमाल करते हुए इस फीचर को इनेबल कर सकते हैं। डार्क मोड के लिए एक नया शॉर्टकट स्विच जोड़ा गया है। जिसे एक निश्चित समय पर या फिर सूर्यास्त और सूर्योदय के अनुसार अपने आप ऑन होने के लिए सेट किया जा सकता है।
4. New Zen mode
Zen Mode एक प्रकार का डिजिटल डिटॉक्स प्रक्रिया है, जिसको इनेबल करके आप कुछ समय के लिए सभी कॉल्स और नोटिफिकेशन को ब्लॉक कर सकेंगे। वनप्लस ने ऑक्सीज़नओएस 11 अपडेट के साथ ज़ेन मोड में 5 सूदिंग थीम्स, 1 मिनट के साथ शुरु होने वाले अधिक समय के विकल्प और नया ग्रुप फीचर जो कि अन्य वनप्लस यूज़र्स के साथ इस ज़ेन मोड को एक साथ इस्तेमाल करने की इज़ाजत देता है। यह नया फीचर पहले से ही वनप्लस 8 में मौजूद है वो भी बिना ऑक्सीज़नओएस 11 अपडेट के।
5. Focus tracking in Camera app
वनप्लस 8टी में बेहतर कैमरा सेट्स दिए गए हैं, भले ही वह वनप्लस 8 से अलग न हो लेकिन इसके एक विशेष रूप से उपयोगी नए फीचर का लाभ आप उठा सकते हैं। इसमें कैमरा ऐप की सेटिंग्स में एक नया 'फोकस ट्रैकिंग' टॉगल जोड़ा गया है, जैसे कि नाम से समझ आता है कि यह कैमरा को मूविंग सब्जेक्ट पर फोकस लॉक करने की इज़ाजत देता है। यह काफी उपयोगी फीचर है, जिसे हमने इससे पहले सैमसंग और गूगल के स्मार्टफोन में देखा है, हम काफी खुश हैं कि अब वनप्लस ने भी इसे शामिल कर लिया है।
6. Accessing notifications with a swipe
यदि आप मौजूदा वनप्लस यूज़र हैं, दो आपने अब-तक होम-स्क्रीन पर कहीं भी स्वाइप डाउन करक नोटिफिकेशन शेड्स को एक्सेस जरूर किया होगा। वनप्लस 8टी के साथ ऐसा ही गेस्चर शेल्फ के साथ आता है, जो कि वनप्लस का कार्ड-स्टाइल कॉलम है जिसमें आप विजेट्स, स्टेप काउंटर व हाल ही में इस्तेमाल किए गए ऐप्स को एक्सेस कर सकते हैं। यदि आपको इसका इस्तेमाल नहीं करना है, जो आप इस गेस्चर को आसानी से बदल भी सकते हैं।
होमस्क्रीन के ब्लैंक एरिया पर लॉन्ग प्रेस करें और होम सेटिंग्स को सिलेक्ट करें। यहां आपको दूसरे नंबर पर 'Swipe down to access' का विकल्प मिलेगा और फिर इसे शेल्फ से नोटिफिकेशन एंड क्विक सेटिंग्स में बदल सकते हैं। इस सिलेक्शन को सेव करें और इसका इस्तेमाल करें।
7. Quick access to Google Home devices
ऑक्सीज़नओएस 11 ने पावर मैन्यू को रिडिज़ाइन किया है। पावर, रीसेट और स्क्रीनशॉट के लिए छोटा पॉप-अप के साथ बटन देने के बजाय आपको फुल-स्क्रीन मैन्यू के साथ ओवरसाइज़ बटन दिए गए हैं। यदि आपने अपने घर के किसी स्मार्ट डिवाइस के लिए गूगम होम इंस्टॉल किया है, तो आप उन डिवाइस के लिए शॉर्टकट को इस पावर मैन्यू में एड कर सकते हैं। यहां काफी लाभदायक होने वाला है, उदाहरण के तौर पर आपको केवल अपने घर की लाइट को कम या ज्यादा या फिर ऑफ करने के लिए विशेष रूप से गूगल होम ऐप खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।