iQoo ने iQoo Neo 6 बुधवार को चीन में लॉन्च कर दिया है। यह एक 5G स्मार्टफोन है जो एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। आईकू के इस लेटेस्ट डिवाइस में ट्रिपल कैमरा दिया गया है। कंपनी का कहना है कि इसमें डेडीकेटेड डिस्प्ले चिप है जो गेमिंग के दौरान बेहतर ग्राफिक्स एक्सपीरियंस देने में मदद करता है। iQoo Neo 6 में Snapdragon 8 Gen 1 चिप दी गई है। फोन तीन कलर वेरिएंट्स में लॉन्च किया गया है। नए फोन के अलावा वीवो की इस सब-ब्रांड ने 44 वाट फ्लैश चार्ज पावर बैंक भी पेश किया है। इसके बारे में कंपनी ने कहा है कि यह फोन को जीरो से 50 प्रतिशत केवल 18 मिनट में चार्ज कर देगा। इसके अलावा आईकू एक्स्ट्रीम वाइंड कूलिंग बैक क्लिप प्रो को भी लॉन्च किया है। इससे फोन के तापमान को हाइ एंड गेम्स के दौरान भी कंट्रोल में रखा जा सकता है। बैक क्लिप डुअल यूएसबी टाइप सी पोर्ट्स के साथ आती है।
iQoo Neo 6 price
iQoo Neo 6 का 8GB + 128GB वाला बेस वेरिएंट CNY 2,799 (लगभग 33,500 रुपये) में आता है। फोन 8GB + 256GB वेरिएंट में भी आता है जिसकी कीमत CNY 2,999 (लगभग 35,900 रुपये) है। इसका टॉप एंड वेरिएंट 12GB + 256GB स्टोरेज के साथ आता है जिसकी कीमत CNY 3,299 (लगभग 39,400 रुपये) है। iQoo Neo 6 को ब्लू और ओरेंज कलर्स में खरीदा जा सकता है। इसके बैक में फ्लूराइट AG ग्लास दिया गया है। फोन की सेल चीन में 20 अप्रैल से शुरू हो जाएगी। इसके प्रीऑर्डर चीन में कल रात से शुरू हो चुके हैं। चीन के अलावा दूसरी मार्केट्स में इसकी उपलब्धता की जानकारी अभी नहीं दी गई है।
iQoo 44W Flash Charge Power Bank और Extreme Wind Cooling Back Clip की कीमत क्रमश: CNY 299 (लगभग 3,600 रुपये) और CNY 199 (लगभग 2,400 रुपये) है।
iQoo Neo 6 specifications
iQoo Neo 6 डुअल सिम फोन है जो Android 12 पर चलता है और टॉप पर OriginOS Ocean कस्टम स्किन के साथ आता है। इसमें 6.62 इंच फुलएचडी प्लस (1,080x2,400 पिक्सल) एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है और आस्पेक्ट रेश्यो 20:9 है। इसमें ऑक्टाकोर Snapdragon 8 Gen 1 SoC दिया गया है और 12GB तक की LPDDR5 RAM दी गई है।
ऑप्टिक्स के लिए फोन में ट्रिपल रियर कैमरा है जिसमें प्राइमरी लेंस 64 मेगापिक्सल का Samsung ISOCELL Plus GW1P सेंसर है। इसमें OIS सपोर्ट भी है। फोन में 12 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड शूटर और 2 मेगापिक्सल का मोनोक्रोम लेंस भी है। सेल्फी के लिए यह 16 मेगापिक्सल कैमरा के साथ आता है।
iQoo Neo 6 में 256GB तक की UFS 3.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth v5.2, GPS/ A-GPS, NFC और यूएसबी टाइप-सी पोर्ट मिलते हैं। इसमें एक्सिलरोमीटर, एंबियंट लाइट सेंसर, जायरोस्कोप, मैग्नेटोमीटर और एक प्रॉक्सिमिटी सेंसर भी दिया गया है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलता है।
बैटरी कैपिसिटी की बात करें तो, यह डुअल सेल 4,700mAh बैटरी से लैस है जिसके साथ 80W फ्लैश चार्ज फास्ट चार्जिंग फीचर मिलता है। फोन के डायमेंशन 163x76.16x8.5mm और वजन 193.95 ग्राम (ओरेंज और ब्लू कलर के लिए) और 197.23 ग्राम (ब्लैक वेरिएंट के लिए) है।