iQoo 7 फ्लैगशिप स्मार्टफोन को लेकर सामने आई लेटेस्ट जानकारी के अनुसार, यह फोन जनवरी महीने में लॉन्च किया जा सकता है। यही नहीं, टिप्सटर ने दावा किया है कि स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ फरवरी में तीन या फिर चार अन्य फोन को भी लॉन्च किया जा सकता है। आपको बता दें, कंपनी ने हाल ही में अपने आगामी फ्लैगशिप स्मार्टफोन आइकू 7 की पुष्टि की थी। कंपनी द्वारा साझा किए पोस्टर में फोन का डिज़ाइन भी देखने को मिला था। पोस्टर में यह स्मार्टफोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ दिखा था और तब बताया गया था कि यह फोन चीन के ईस्पोर्ट्स KPLGames (King Pro League) का ऑफिशियल गेमिंग मशीन होगा।
चीनी माइक्रो ब्लॉगिंग साइट वीबो पर Digital Chat Station के
पोस्ट के मुताबिक, iQoo 7 को चीन में मिड-जनवरी में लॉन्च किया जाएगा। टिप्सटर ने यह भी दावा किया है कि कंपनी क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर के साथ तीन या फिर चार नए स्मार्टफोन को चीन में Spring Festival खत्म होने से पहले लॉन्च करेगी, जो कि 12 फरवरी 2021 को खत्म होगा।
जैसे कि हमने बताया कंपनी ने हाल ही में आइकू 7 फ्लैगशिप की
पुष्टि की थी और यह भी ऐलान किया था कि आइकू 7 चीन में ई-स्पोर्ट्स इवेंट KPL Games (King Pro League) के लिए ऑफिशियल गेमिंग हैंडसेट होगा। KPL ई-स्पोर्ट्स इवेंट चीन में हर साल शरद ऋतु और वसंत के मौसम में आयोजित किया जाता है।
फिलहाल, अभी भी फोन के आधिकारिक तारीख का खुलासा नहीं किया गया है। कंपनी द्वारा साझा किए पोस्टर से सामने आया है कि इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप फीचर किया जाएगा। साथ ही फोन के बैक पैनल पर तीन कलर की स्ट्राइप्ड फिनिश देखने को मिला, जो कि फोन के BMW स्पेशल एडिशन की ओर संकेत देती हैं। इस स्मार्टफोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर दिया जा सकता है। आइकू 7 सीरीज़ मार्केट में
iQoo 5 सीरीज़ की सक्सेसर के तौर पर दस्तक दे सकती है, जो कि इस साल अगस्त में
लॉन्च हुई थी।