iPhone SE भारत में बिकने वाला ऐप्पल का सबसे किफायती स्मार्टफोन है। अब इस हैंडसेट को
पेटीएम के ऑनलाइन रिटेल स्टोर से 22,990 रुपये से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा पेटीएम की ओर से खरीदारी करने पर 3,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है। इसका मतलब है, आईफोन एसई की प्रभावी कीमत 19,990 रुपये हो जाएगी।
पेटीएम मॉल पर आईफोन एसई की कीमत आमतौर पर 27,200 रुपये रहती है। कंपनी फ्लैट 15 डिस्काउंट देने के साथ 3,000 रुपये का कैशबैक दे रही है। कैशबैक पाने के लिए प्रोडक्ट को कार्ट में एड करने के बाद
'PhoneSE' प्रोमो कोड का इस्तेमाल करना होगा। ध्यान रहे कि जो भी यूज़र प्रोमो कोड का इस्तेमाल करते हैं, उनके लिए कैश ऑन डिलिवरी का विकल्प नहीं होगा।
अब बात स्पेसिफिकेशन की।
आईफोन एसई में आईफोन 6एस वाले ऐप्पल ए9 चिपसेट और एम9 मोशन कोप्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 12 मेगापिक्सल का आईसाइट (रियर) कैमरा दिया गया है जो 4के वीडियो रिकॉर्डिंग को सपोर्ट करेगा। अब तक के सबसे सस्ते आईफोन में ब्लूटूथ 4.2, बेहतर वाई-फाई और एलटीई कनेक्टिविटी फ़ीचर भी हैं। इसमें ऐप्पल की पहचान बन चुका टच आईडी फिंगरप्रिंट सेंसर भी है और साथ में ऐप्पल पे के लिए सपोर्ट भी।
स्मार्टफोन का डिस्प्ले 4 इंच का है और यह दो स्टोरेज वेरिएंट- 16 जीबी और 64 जीबी में उपलब्ध है। मज़ेदार बात यह है कि पेटीएम मॉल में हैंडसेट के साथ 9,000 रुपये की बायबैक गारंटी भी मिल रही है।
आईफोन एसई के अलावा पेटीएम मॉल में आईफोन 5एस से लेकर आईफोन 7 प्लस जैसे हैंडसेट पर कैशबैक और फ्लैश ऑफर दिया जा रहा है।