ऐप्पल ने पिछले साल की तरह अपने iPhone 8 और iPhone 8 Plus का (प्रोडक्ट) रेड एडिशन लॉन्च कर दिया है। नए आईफोन मॉडल मैट रेड एल्यूमिनियम फिनिश के साथ आते हैं। आईफोन सीरीज़ के लेटेस्ट हैंडसेट के नए रंग वेरिएंट 64 जीबी और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएंगे। जानकारी दी गई है कि
आईफोन 8 और
आईफोन 8 प्लस के (प्रोडक्ट) रेड एडिशन की बिक्री भारत में मई में शुरू होगी। पिछले साल भी ऐप्पल ने
आईफोन 7 और
आईफोन 7 प्लस का
लाल रंग वाला लिमिटेड एडिशन हैंडसेट 128 और 256 जीबी स्टोरेज में उपलब्ध कराया था। बताया गया है कि इस स्मार्टफोन की बिक्री से होने वाले फायदे का एक हिस्सा RED संस्थान को जाएगा जो एड्स के रोकथाम और रिसर्च से जुड़ी है।
iPhone 8 और iPhone 8 Plus (PRODUCT) RED की कीमतें
iPhone 8 (PRODUCT) RED एडिशन का 64 जीबी मॉडल 67,940 रुपये में मिलेगा। इसके 256 जीबी वेरिएंट की कीमत 81,500 रुपये होगी। iPhone 8 Plus (PRODUCT) RED का 64 जीबी वेरिएंट 77,560 रुपये और 256 जीबी वेरिएंट 91,110 रुपये में मिलेगा।
iPhone 8, iPhone 8 Plus के फीचर और स्पेसिफिकेशन
आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस 2016 के आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस के बेहतर वर्ज़न हैं। कंपनी ने पुराने डिज़ाइन और फॉर्म फेक्टर पर भरोसा जताया है। पहला गौर करने वाला बदलाव रंग वेरिएंट है। ये स्मार्टफोन सिल्वर, स्पेस ग्रे और गोल्ड फिनिश में आएंगे। फोन के फ्रंट और रियर पैनल पर ग्लास कवर हैं। दोनों ही नए आईफोन मॉडल वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं।
Apple के आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस में ए11 बायोनिक चिपसेट दिए गए हैं। कंपनी ने बताया कि दोनों ही फोन बेहतर कैमरे के साथ आते हैं। आईफोन 8 में आपको 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा मिलेगा। वहीं, आईफोन 7 प्लस की तरह आईफोन 8 प्लस में 12 मेगापिक्सल के दो रियर सेंसर दिए गए हैं। अन्य क्षमता की बात करें तो यूज़र अब नए आईफोन से 240 फ्रेम प्रति सेकेंड की स्पीड 1080 पिक्सल के वीडियो रिकॉर्ड कर पाएंगे।