Amazon India की Apple Days Sale की शुरुआत 19 जुलाई से हो चुकी है। इस ऐप्पल डेज़ सेल में iPhone 11 सीरीज़ स्मार्टफोन के साथ-साथ पुराने फोन जैसे iPhone 8 Plus पर भी भारी छूट दी जा रही है। स्मार्टफोन के अलावा इस सेल में आपको Apple iPad पर भी कई ऑफर्स व डील्स मिलेगी। यही नहीं Apple Watch भी अमेज़न की इस सेल का हिस्सा है। बता दें, अमेज़न इंडिया की ऐप्पस डेज़ सेल की शुरुआत 19 जुलाई से हो चुकी है, जो 25 जुलाई तक चलने वाली है। यदि आप ऐप्पल स्मार्टफोन या अन्य ऐप्पल प्रोडक्ट खरीदने के इच्छुक हैं, जो इस सेल में आपके लिए बहुत कुछ है। चलिए एक नज़र डालते हैं इन्हीं ऑफर्स और डील्स पर।
Apple Days sale offers on Amazon
लेटेस्ट आईफोन सीरीज़ से शुरुआत करते हैं। Amazon India की Apple Days sale में आपको 64 जीबी स्टोरेज ऑप्शन वाला
iPhone 11 स्मार्टफोन महज 62,900 रुपये में खरीदने को मिलेगा। जिसकी असल कीमत बढ़ोतरी के बाद 68,300 रुपये है। इसका मतलब है कि ऐप्पल डेज़ सेल में आपको आईफोन 11 पर 5,400 रुपये की छूट मिल रही है।
हालांकि, Amazon ने
iPhone 11 Pro और
iPhone 11 Pro Max की डिस्काउंटेड कीमत का उल्लेख नहीं किया है, लेकिन HDFC Bank क्रेडिट कार्डधारकों को इस सेल में 4,000 रुपये तक का डिस्काउंट जरूर मिलेगा।
पुराने फोन की बात करें, तो इस सेल में आपको
iPhone 8 Plus स्मार्टफोन 41,500 रुपये की कीमत में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। हालांकि, इस असल कीमत वेबसाइट पर 41,999 रुपये के साथ वेबसाइट पर लिस्ट है। जिसका मतलब यह है कि ऐप्पल डेज़ सेल में आपको इस फोन में 500 रुपये की छूट मिलेगी। iPhone 7 सीरीज़ भी सेल में काफी आकर्षक कीमत के साथ लिस्ट है। अमेज़न ने बताया कि ज्यादातर ऐप्पल की खरीदारी फाइनेंस विकल्प जैसे नो-कॉस्ट ईएमआई और HDFC Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड के इस्तेमाल पर अतिरिक्त डिस्काउंट आदि पेश किया जाएगा।
ऐप्पल डेज़ सेल में Apple iPad सीरीज़ भी 5,000 रुपये की छूट के साथ पेश की जा रही है और Apple Watch सीरीज़ 3 पर भी HDFC Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्डधारकों को 1,000 रुपये का फ्लैट डिस्काउंट मिल रहा है। HDFC Bank कार्डधारकों को Apple MacBook Pro खरीद पर 7,000 रुपये तक का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। सेल के यह सभी ऑफर Amazon India की
वेबसाइट पर लिस्ट कर दिए गए हैं।