आईफोन 7 को लेकर एक बार फिर नई जानकारी सामने आई है। पिछले काफी समय से नए आईफोन की
स्टोरेज को लेकर खबरें हैं। अब ट्रेंडफोर्स ने खुलासा किया है कि ऐप्पल 16 जीबी बेस वेरिएंट को खत्म कर इसे 32 जीबी में अपग्रेड कर सकती है।
ट्रेंडफोर्स की
रिपोर्ट उन खबरों की पुष्टि करती है जिनमें
256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के आने की बात कही गई थी। हालांकि इस बात की जानकारी नहीं मिली है कि ऐप्पल 'प्रो' या 5.5 इंच स्क्रीन वाला बड़ा आईफोन में यह सपोर्ट होगा। इसके अलावा इस रिपोर्ट में ऐप्पल द्वारा 64 जीबी वेरिएंटको खत्म कर 128 जीबी वेरिएंट पेश करने की भी जानकारी मिली है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि 5.5 इंच स्क्रीन वाले आईफोन 7 में डुअल कैमरा सेटअप दिया जा सकता है। इसके साथ ही डुअल कैमरा से ली जाने वाली तस्वीरों के लिए ऐप्पल इस वेरिएंट में 3 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम दे सकती है। वहीं छोटे आईफोन में 2 जीबी एलपीडीडीआर4 रैम हो सकती है।
रिपोर्ट में आगे कहा गया है, ''5.5 इंच स्क्रीन वाला आईफोन 7 स्मार्टफोन 3 जीबी रैम वाला पहला ऐप्पल आईफोन होगा। आईफोन में इस अतिरिक्त रैम को डुअल कैमरे से ली जाने वाली तस्वीर के प्रोसेस होने के लिए इस्तेमाल किया गया है।''
पिछली खबरों में नए आईफोन के
तीन वेरिएंट के साथ आने का इस नई रिपोर्ट में खंडन किया गया है। नई रिपोर्ट के मुताबिक, आईफोन 7 4.7 इंच और 5.5 इंच के दो वेरिएंट में लॉन्च किया जाएगा।
इसके अलावा ऐप्पल द्वारा आईफोन में इस साल ओलेड डिस्प्ले ना देने की पुष्टि भी इस रिपोर्ट में होती है। खबर है कि ऐप्पल 2017 या 2018 में ओलेड डिस्प्ले वाले आईफोन लॉन्च करेगी। असके अलावा पिछले लीक में नए आईफोन के ए10 प्रोसेसर और 3.5 एमएम ऑडियो जैक के साथ आने की खबर आई थी। अगले आईफोन के पिछले फोन की तुलना में 1 एमएम ज्यादा पतले होने का दावा है। नए आईफोन में स्मार्ट कीबोर्ड या चार्जिंग डॉक्स जैसे डिवाइस कनेक्ट करने के लिए रियर पर एक स्मार्ट कनेक्टर भी दिया जा सकता है।
अंत में ट्रेंडफोर्स का अनुमान है कि इस साल आईफोन का निर्माण 2015 की तुलना में 8.2 प्रतिशत घटकर 216.5 मिलियन रह जाएगा।