ऐप्पल के आने वाले स्मार्टफोन को लेकर लगातार लीक और खबरें सामने आ रही हैं। अब आईफोन 7 की नई लीक तस्वीरों का खुलासा हुआ है। इन तस्वीरों में 4.7 इंच वाले आईफोन 7 को हर तरफ से देखा जा सकता है।
जीएसएमअरीना का
दावा है कि ये तस्वीरें उसे केस बनाने वाली कंपनी के एक भरोसेमंद सोर्स से मिली हैं। अगर इन तस्वीरों को विश्वसनीय माना जाए तो ऐप्पल के आने वाले फोन में रियर पर एंटीना बैंड नहीं होंगे और ये बैंड अब टॉप व निचले किनारों पर होंगे। वहीं डिवाइस के नीचे की तरफ इस तस्वीर में दो स्पीकर ग्रिल और लाइटनिंग पोर्ट देखे जा सकते हैं।
लेकिन इन तस्वीरों में ना तो 3.5 एमएम ऑडियो जैक और ना ही
स्मार्ट कनेक्टर देखा जा सकता है। डिवाइस के रियर से कैमरा बंप के होने का खुलासा होता है। 5.5 इंच स्क्रीन वाले आईफोन 7 प्लस में एक्सक्लूसिव तौर पर डुअल कैमरा सेटअप होने की उम्मीद है लेकिन आईफोन 7 की रेंडर तस्वीरों में रियर पर पुराना कैमरा सेटअप दिख रहा है। वहीं वॉल्यूम रॉकर, वॉल्यूम स्विच और पॉवर बटन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। फोन के अगले हिस्से में कोई बदलाव नहीं है। होम बटन में बीट में है जबकि टच आईडी सेंसर पहले की तरह ही है।
बात करें डिजाइन की, तो आईफोन 7 में कोई बहुत बड़ा बदलाव होने की उम्मीद नहीं है। स्मार्टफोन के
तीन वेरिएंट आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस और आईफोन 7 प्रो/आईफोन 7 प्लस प्रीमियम लॉन्च होने का खुलासा भी हुआ है। शायद यही वजह है कि ऐप्पल के मुख्य सपलायर फॉक्सकॉन और पेगाट्रॉन ज्यादा-ज्यादा लोगों को नौकरी पर रख रहे हैं। बड़े डिस्प्ले वाले वेरिएंट में डुअल कैमरा सेटअप और 3 जीबी रैम होने का दावा किया गया है।