जैसे-जैसे आईफोन 7 की लॉन्च की तारीख पास आती जा रही है वैसे-वैसे इसके बारे में लीक में नई जानकारी सामने आ रही है। अब, इस फोन के होम बटन में बदलाव को लेकर जानकारी मिली है और उम्मीद है कि आईफोन में होमबटन को खत्म किया जा सकता है।
खबर है कि आईफोन 7 डस्ट और वाटरप्रूफ हो सकता है। फोन में डिस्प्ले पर एक फोर्स टच बटन दिया जा सकता है। ऐप्पल द्वारा अगले आईफोन में फोर्स टच बटन देने की खबरें पहले भी सामने आ चुकी हैं।